CGI से जुड़े कोर्स जिनकी मदद से आप पायेगें लाखों में सैलरी

बदलते जमाने के साथ हमारी फिल्में भी बदल रही हैं. पहले जहां किसी फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स डालने के लिए महीनों तक सेट बनाए जाते थे वहीं अब यह सारे काम कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी (CGI) की मदद से हो रहे हैं. आपको हैरी पॉटर फिल्म की वो हवा में उड़ती झाड़ू और गेम ऑफ थ्रोन्स के ड्रेगन तो याद ही होंगे. दरअसल, यह सारा कमाल इन CGI इफेक्ट्स का ही होता है.

क्‍या है CGI? 3D कंप्यूटर ग्राफिक्स को ही CGI भी कहा जाता है. इस इफेक्ट को आजकल बड़ी स्क्रीन और टेलीविजन में धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है.

हम-आप फिल्‍मों के साई-फाई सीन्‍स को देखकर हैरान हो जाते हैं. डायानासोर जैसी फिल्‍मों को देखकर हम चंद मिनटों में ही उसी दौर में पहुंच जाते हैं.  दरअसल, वो सब-कुछ इन इफेक्ट्स के सहारे ही होता है. हम जिस तरह की आभासी दुनिया देखते हैं उसके पीछे इन कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी का खासा योगदान होता है. 

कहां-कहां से कर सकते हैं कोर्स? अब तो आप समझ ही गए होंगे कि CGI फिल्मों को सफल बनाने के अलावा लोगों के लिए बेहतर रोजगार का साधन भी हो सकता है. भारत में IGNOU कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी में डिप्लोमा का कोर्स कराता है. हमारे देश में अभी इस कोर्स को पढ़ाने वाले संस्‍थान न के बराबर हैं. लेकिन ग्रेट ब्रिटेन की साउथएम्पटन सोलेंट यूनिवर्सिटी के अलावा कनाडा और अमेरिका में कई ऐसे संस्थान हैं जो CGI से जुड़े कोर्स कराते हैं. 

करियर स्‍कोप इस फील्‍ड में करियर की अपार संभावनाएं हैं. भारत में तो CGI प्रोफेशनल्‍स की बड़ी डिमांड हैं. हमारे देश में ऐसे एक्सपर्ट्स की भारी कमी है. ऐसे में साफ है कि अगर आप इससे जुड़ा कोई कोर्स करते हैं तो जॉब की भी कोई कमी नहीं होगी और पैसों की भी.

Related News