क्या आपने कभी ऐसी चेयर देखी है जो आपके साथ-साथ चले और जब आपको बैठना हो तो तुरंत आप उसपर बैठ सकें? नहीं न, तो आइए जानते हैं इसके बारे में- स्विट्ज़रलैंड ज़्यूरिख के 29 वर्षीय इंजीनियर ने ऐसी चेयर बनाई है, जिसे पहनकर आप कही भी घूम सकते हैं. यह खास तौर से उनके लिए डिजाईन की गयी है, जो ज्यादा देर तक बैठना पसंद नहीं करते. यह उस जगह पर भी काम कर सकती है, जहां चेयर रखने की जगह बहुत कम होती है. ज़्यूरिख में नयी कंपनी नूनी के सीईओ कीथ गुनुरा ने काफी प्रयासों के बाद इस तरह की आरामदायक चेयर बनाई है. कई देशों में इसे सराहा गया है. यह खास तौर से उन जगहों के लिए डिजाईन की गयी है, जहाँ कई कर्मचारी एक साथ काम करते हैं और सभी को बैठने के लिए चेयर नहीं मिल पाती. 1. एक बटन दबाने पर यह चेयर किसी भी जगह सेट ही जाती है. 2. मात्र 6 वोल्ट की बैटरी पर यह 24 घंटे तक काम कर सकती है. 3. इसे फोल्ड कर सकते हैं और इसे पहनकर आप न केवल चल सकते हैं बल्कि दौड़ भी सकते हैं. 4. उपयोग करने में यह कुर्सी की तरह है, लेकिन दिखाई नही देती. यही कारण है कि इसे 'चेयरलेस चेयर' नाम दिया गया है. 5. इसे बनाने में दुनिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू और ऑडी ने रूचि दिखाई है. 6. यह कार्य जल्दी ही शुरू कर लिया जायेगा. अपनी बहन को ईशा ने कुछ इस तरह किया बर्थडे विश, शेयर की फोटो झूले में टॉपलेस दिखी ये एक्ट्रेस, छुपाये प्राइवेट पार्ट्स हिंदी बोलने वाला तोता, जो आपको भी कर देगा हैरान