कोरोना वायरस के कारण काम भी ठप पड़ गया है. कंपनियों को इसके चलते काफी नुकसान भी भुगतना पड़ रहा है. वहीं आर्थिक परेशानियों से जूझ रही एंटरटेनमेंट कंपनी डिज्नी ने उच्चाधिकारियों की सैलरी में कटौती करने का निर्णय लिया है. कंपनी ने पद के आधार पर अधिकारियों की सैलरी कम की हैं. कंपनी को संकट से उबारने के लिए एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बॉब आइगर वेतन नहीं लेंगे. सीईओ बॉब चैपक को केवल 50% तनख्वाह मिलेगी. कंपनी यह पैसा पार्क्स और रिजॉर्ट्स में काम करने वाले कर्मचारियों को देगी. वहीं थीम पार्क्स, प्रोडक्शन और थियेटर्स बंद होने के चलते कंपनी को अरबों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में डिज्नी ने शीर्ष अधिकारियों से कंपनी की आर्थिक मदद करने की अपील की है. न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार ब्रूक बार्न्स ने कंपनी के मेल का फोटो शेयर किया है. जानकारी के लिए बता दें की बॉब इस साल ही कंपनी के चेयरमैन बने हैं. कंपनी के सीईओ रहते हुए बॉब को बीते वित्त वर्ष में 47.5 मिलियन डॉलर सैलरी मिली. सैलरी छोड़ने के साथ ही पूर्व सीईओ ने कोविड 19 से लड़ने के लिए लॉस एंजिल्स शहर को 5 लाख डॉलर दान किए हैं. कोरोना की वजह से एलन मेरिल की हुई मौत, लिखा था फेमस सॉन्‍ग 'I Love Rock N Roll' शादी की अंगूठी पहने पूर्व पत्नी संग नजर आए ये अभिनेता पॉप गायक रोनेन कीटिंग की पत्नी ने दिया बेटी को जन्म