चैत्र नवरात्रि 2018 : नवरात्रि में माँ के आशीर्वाद और कृपा से भरे सन्देश

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 18 मार्च से हो रही है जो 25 मार्च तक चलेगी. नवरात्रि में आप और आपके प्रियजनों पर मां की कृपा बरसतें रहें इसके लिए इन व‍िशेष द‍िनों में प्र‍ियजनों को ये बधाई संदेश भेजे जा सकते है -

सच्चा है मां का दरबार, मैया सब पर दया करती समान।

मैया है मेरी शेरोंवाली, शान है मां की बड़ी निराली।।

हैप्पी नवरात्रि

 

माता तेरे 9 रूप से हैं 9 भुजाएं

1 से मिले बल 2 दे बुद्धि

3 से मिले ऐश्वर्य 4 दे हमें सुख

5वीं भुजा देती स्वास्थ्य 6 देती भक्ति

7 देती है अभिजीत 8 भुजा है देती निर्भीकता

9 करे सम्पन्नता प्रदान

Happy Navratri

 

दिल मेरा झूमे माता के दरबार में, मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में।

अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या, क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर मां की दया।।

 

हर पल खुशी कदम चूमे, नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे।

हो न कभी आपका दुख से सामना, यही है आपको नवरात्रि की शुभकामना ।।

 

लाल रंग की चुनरी से, सजा मां का दरबार हर्षित हुआ संसार,

मां आए आपके द्वार मुबारक हो आपको, नवरात्रि का त्‍योहार

 

मां दुर्गा आई आपके द्वार, करके आई माता 16 श्रृंगार।

आपके जीवन में न आये कभी हार, हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार।।

हैप्पी नवरात्रि

 

चारों ओर है छाया अंधेरा, कर दे मां रोशन जीवन मेरा।

तुझ बिन कौन यहां है मेरा, तू जो आये सामने हो जाये सवेरा।।

हैप्पी नवरात्रि

 

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी, कोई भी आरजू ना रहे अधूरी।

करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से विनती, क‍ि आपकी हर मनोकामना हो पूरी।।

हैप्पी नवरात्रि

 

मां की आराधना का ये पर्व है, मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है।

बिगड़े काम बनाने का पर्व है, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है।।

शुभ नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि 2018 : कन्या पूजन और कन्या भोज से होनें वाले चमत्कारी लाभ

चैत्र नवरात्रि 2018 : नौ दिनों तक इन रंगो के वस्त्र धारण कर करे माँ की आराधना

चैत्र नवरात्री 2018 : नौ देवियों को पूजने के लिए नौ चमत्कारी मंत्र

Related News