चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना बुरा होगा अंजाम

चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व 22 मार्च 2023 से आरम्भ हो रहा है एवं 30 मार्च को इनका समापन होगा. नवरात्रि के साथ ही 22 मार्च से हिंदू नववर्ष नव संवत्सर 2080 भी आरम्भ होगा. नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-उपासना की जाती है. प्रत्येक  वर्ष नवरात्रि पर माता रानी का आगमन विशेष वाहन पर होता है, जिसकी विशेष अहमियत होती है. मान्यता है कि नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय और अन्य देवी-देवताओं के साथ पृथ्वीलोक पर आती हैं. इस वर्ष नवरात्रि पर माता रानी नौका में सवार होकर आएंगी. आइए जानते हैं कि नवरात्रि में कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. 

1- साफ सफाई:- नवरात्रि से पहले घर की साफ सफाई कर लें. घर के मंदिर को साफ करें लें. अपने घर में किसी भी प्रकार की गंदगी न करें. घर में कोई भी अनुपयोगी चीजें न रखें जैसे कूड़ा कबाड़ आदि. इन अनुपयोगी चीजों से नकारात्मक ऊर्जा घर में आती है. 

2- सात्विकता रखें:- नवरात्रि में पूरी तरह से सात्विकता का पालन करें. प्याज एवं लहसून का सेवन भूलकर न करें. 

3- नाखून काटना:- नवरात्रि के 9 दिनों के समय नाखून काटने की मनाही होती है. 

4- बाल कटवाना:- नवरात्रि के चलते कटिंग और शेविंग कराने से बचें. बोला जाता है कि नवरात्रि के चलते बाल कटवाने से भविष्‍य में सफल होने की संभावना कम हो जाती हैं. इसलिए 9 दिनों तक बाल और दाढ़ी कटवाने से बचें.

5- शराब का सेवन करना:- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, किसी भी पवित्र समारोह या त्योहार के चलते शराब के सेवन से पूरी तरह बचना चाहिए. 

6- लेदर की चीजें पहनना:- चमड़े की बेल्ट, जूते, जैकेट, ब्रेसलेट आदि पहनने से बचना चाहिए. इसके पीछे कि वजह है कि चमड़ा जानवरों की खाल से बना होता है तथा इसे अशुभ माना जाता है. इसलिए नवरात्रि में चमड़े से बनी किसी भी चीज का इस्तेमाल न करें. 

7- किसी को अपशब्द बोलना :- नवरात्रि के चलते किसी से भी अशुभ या अपशब्द बोलने से बचना चाहिए. इसकी वजह है कि नवरात्रि देवी की भक्ति और आराधना करने का वक़्त होता है. 

आखिर क्यों एकादशी के दिन नहीं खाया जाता है चावल?

आज करें भगवान विष्णु के इन प्रभावी मंत्र का जाप, बरसेंगी कृपा

आज बन रहा है श्रीहरि-शनि देव की पूजा का संयोग, ऐसे करें उपासना

Related News