चमोली हादसा अपडेट: तपोवन सुरंग में मिले और शव, मरने वालों की संख्या हुई 58

उत्तराखंड में जल-प्रलय के बाद जिंदगी की तलाश जारी है। कई लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, किन्तु अब भी कई 'लापता' लोगों की तलाश अब भी जारी है। तपोवन सुरंग से सोमवार को दो लाश बरामद की गई है। पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से फंसे 25-35 लोगों को बाहर निकालने के लिए सुरंग में सेना समेत विभिन्न एजेंसियों का संयुक्त बचाव और तलाश अभियान चल रहा है।

पुलिस ने बताया है कि मलबे और गाद से भरी तपोवन सुरंग से अब तक नौ लाशें निकाली जा चुकी हैं। रविवार को सुरंग से छह शव बरामद किए गए थे। ऋषिगंगा घाटी में सात फरवरी को आई बाढ़ के वक़्त NTPC की 520 मेगावाट तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की इस सुरंग में लोग काम कर रहे थे। निर्माणाधीन तपोवन-विष्णुगाड प्रोजेक्ट को हुई भारी क्षति के अलावा, रैणी में स्थित 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना भी बाढ से पूरी तरह बर्बाद हो गई थी।

अब तक चमोली जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों से कुल 58 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 150 अन्य अभी भी लापता हैं। लगातार तलाश और बचाव अभियान की जानकारी ले रहीं चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने लापता लोगों के शव बरामद होने पर बचाव दलों को इसी प्रकार तेजी से कार्य करने को कहा है। जंहा इस बात का पता चला है कि सुरंग से मिले दो शव में से एक की शिनाख्त हो गई है। मृतक का नाम अनिल है और वह कालसी देहरादून का रहने वाला था।

 

सचिन जोशी के पिता की कंपनी पर आयकर विभाग का छापा, 1500 करोड़ की हेराफेरी आई सामने

किरण रिजिजू समेत इन राज्यों के मुख्यमंत्री ने तीरंदाजी में आजमाएं हाथ

मध्यप्रदेश होम गार्ड नियम 2016 के नियम 29 में संशोधन राजपत्र हुए प्रकाशित

Related News