चैम्पियंस लीग : टोटेनहम ने दर्ज की अजाक्स पर 3-2 से शानदार जीत, फ़ाइनल में किया प्रवेश

लंदन : स्टार खिलाड़ी लुकास मौरा की हैट्रिक की बदौलत टोटेनहम होट्सपुर ने बुधवार को नीदरलैंड के क्लब अजाक्स पर 3-2 की शानदार जीत से चैम्पियंस फुटबाल लीग टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में प्रवेश किया। 

धोनी के कोच ने बताया विराट को अब भी ‘माही’ से कुछ कदम पीछे

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेमीफाइनल के पहले चरण में अजाक्स ने 1-0 से जीत हासिल की थी और टीम दूसरे चरण के मुकाबले के निर्धारित समय तक कुल 3-2 से आगे चल रही थी। लेकिन ब्राजीली खिलाड़ी लुकास के 90+6 मिनट में किये गये गोल से टोटेनहम ने नीदरलैंड के क्लब की सारी उम्मीदें तोड़ दी। दोनों टीमों का कुल स्कोर 3-3 से बराबर रहा लेकिन टोटेनहम ने विपक्षी टीम के घरेलू मैदान पर ज्यादा गोल की मदद से फाइनल के लिये क्वालीफाई किया। 

पृथ्वी शॉ ने टीम के इस साथी को बताया सर्वश्रेष्ठ फिनिशर

आगे ऐसी रहेगी स्तिथि 

इसी के साथ अब एक जून को मैड्रिड में होने वाले फाइनल में टोटेनहम का सामना लिवरपूल से होगा। लुकास ने अन्य दो गोल 55वें और 59वें मिनट में दागे। अजाक्स ने मातथिजिस डि लिग्ट के पांचवें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बना ली थी और इसके बाद हाकिम जियेच ने 35वें मिनट में टीम के लिये दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया था। 

राजीव गाँधी पर सियासत तेज, अब अरुण जेटली ने बोला बड़ा हमला

हीरो इंडियन वुमेंस लीग : रोमांचक मुकाबले में सेथू एफसी ने दी बेंगलोर युनाइटेड को 3-0 से मात

मैड्रिड ओपन : इस चैम्पियन ने तीन साल बाद की क्ले कोर्ट पर वापसी

Related News