घर में कभी भी बना सकते हैं चना जोर गर्म, जानें आसान रेसिपी

आपने चना जोर गरम का स्वाद तो चखा जी होगा. खाने में बेहद ही लज़ीज़ होता है जिसे आप घर पर भी खाना चाहते हैं. लेकिन बार बार बाहर के कारण आप उसे हर बार नहीं ले पाते. लेकिन इसके लिए आपको अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. हम आपको इसे घर पर बनाने की विधि बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी अपना सकते हैं घर पर जब चाहे बना सकते हैं. इसी की प्रोसेस यहां जान सकते हैं. घर पर ही चना जोर गरम बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए है. तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में.

* आवश्यक सामग्री:

* 1 कप काले चने * 2 टेबलस्पून भुना जीरा * 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर * 1 टेबलस्पून काला नमक * 2 टेबलस्पून गरम मसाला पाउडर * 4 टेबलस्पून अमचूर पाउडर * नींबू का रस स्वादानुसार  * नमक स्वादानुसार * तेल आवश्यकतानुसार

* बनाने की विधि:

* सबसे पहले एक बाउल में काले चनों को 6*7 घंटों के लिए भिगोकर रख दें.

* मीडियम आंच में एक प्रेशर कूकर में काले चने और पानी डालकर 2 सीटी में उबाल लें. फिर चने को एक बर्तन में निकाल लें 

* चनों को एक बार फिर से पानी से धो लें और छानकर एक बाउल में रखें. 

* इसके बाद चनों को बेलन से दबाते हुए चपटा कर प्लेट में रखते जाएं. 

* अब चनों को धूप या पंखे की हवा में अच्छे से सुखा लें.

* इसके बाद मिक्सी में भुना जीरा, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक डालकर पीस लें.

* अब एक कड़ाही में मीडियम आंच पर तेल डालकर चढ़ाएं.

* तेल के गरम होते ही इसमें सारे सुखे चनों को डालकर तलें और छलनी से छानते हुए प्लेट में निकालते जाएं.

* इसके बाद इसमें पिसे हुए मसाले और नींबू का रस डालकर मिला लें. तो अब तैयार है चना जोर गरम. 

घर पर बना सकते हैं तफ्तानी रोटी, इफ्तारी के लिए है खास

Recipe : रोजा इफ्तारी को खास बनाएगी ये मटन कटलेट

Recipe : रोजे इफ्तारी के लिए घर में आसानी से बना सकते हैं शीर खुरमा

Related News