प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट

भोपाल। मानसून की बारिश के इस दौर इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के 21 जिलों में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट । भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में भी हल्की बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। जिससे पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है।

देश में मानसून की बारिश का दौर जारी है। भारतीय अर्थव्यवस्था में मानसून का विशेष महत्व है। देश के कृषि उत्पादन, जलवायु और अर्थव्यवस्था पर इसका सीधा असर पड़ता है। मानसून बारिश के माध्यम से जल संसाधन को नई ऊर्जा देता है। वातावरण में नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं। साथ ही कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा का सिलसिला अभी दो-तीन दिन तक बना रहेगा।  

पिछले 24 घंटे में यहां दर्ज हुई बारिश (आंकड़े MM में)   अलीराजपुर 62, ईसागढ़ 45, राजपुर 57, भीमपुर 105, नबीबबाग़ 23, बुरहानपुर 96, भंडर 29, टोंकखुर्द 31, धरमपुरी 59, मेघनगर 45, भगवानपुरा 62, कयामपुर 20, सुहागपुर 38, नीमच 28, बरेली 24, सेलाना 96, शुजालपुर 26, बिजयपुर 46, नरवर 95, नागदा 107, अनूपपुर 78, खजुराहो 26, रीठी 45, बिछिया 24, गाडरवाड़ा 34, रेहली 49, टीकमगढ़ 132 और नोव्रोजाबाद 29 वर्षा दर्ज की गई।

नशीले इंजेक्शन का कारोबार करने वाले युवक पुलिस के हत्थे चढ़े

BSF अफसर की बेटी से हरियाणा के युवक ने ठगे लाखों रूपये

नशे में धुत युवक ने पब मैनेजर पर किया रॉड से हमला

Related News