स्वर्ग से भी ज्यादा खूबसूरत है भारत की ये जगह, कश्मीर भी इसके सामने फीका पड़ेगा

कश्मीर जिसे भारत का स्वर्ग भी कहा जाता है. कश्मीर की खूबसूरती देखकर हर किसी का मन वहां हमेशा के लिए ठहर जाने को करता है. ऐसा माना जाता है कि भारत में कश्मीर से सुन्दर जगह और कोई नहीं है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जिसकी खूबसूरती के सामने शायद आपको कश्मीर भी फीका लगे. हम बात कर रहे है श्री हेमकुंड साहिब की.

श्री हेमकुंड साहिब सिख समुदाय का बहुत बड़ा धार्मिक स्थल है. श्री हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के चमौली में स्थित है. इस वर्ष 25 मई को श्री हेमकुंड साहिब के पट खुल जाएंगे. दरअसल श्री हेमकुंड साहिब बर्फीले इलाके में है इसलिए ये करीब 6 महीने तक सिर्फ बर्फ से ही ढका रहता है. श्री हेमकुंड साहिब जमीन से 15200 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है.

वैसे तो सभी गुरूद्वारे बहुत खूबसूरत होते है लेकिन हेमकुंड साहिब देश का सबसे खूबसूरत गुरुद्वारा है. इस गुरूद्वारे के पास एक तालाब भी है जिसे अमृत तालाब भी कहा जाता है. कहते है कि हेमकुंड साहिब का गुरुद्वारा हिमालय की सात चोटियों से घिरा हुआ है. हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए और आसपास की खूबसूरती को निहारने के लिए यहाँ कई श्रद्धालु पहुंचते है.

यहाँ जो जाता है लौटकर नहीं आता, गलती से भी न जाए

शादी के लिए अब फेसबुक पर मिलने लगे हैं लड़के

इंक्रीमेंट के लिए यहाँ कर्मचारियों को खाने पड़ते हैं थप्पड़

 

Related News