लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई यानी कल वोटिंग होगी. वहीं, चुनावी परिणाम 23 मई को आएंगे. किन्तु इससे पहले ही विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने महागठबंधन बनाने को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं. अंतिम चरण की वोटिंग से एक दिन पहले विपक्षी नेताओं ने अगली सरकार बनाने के लिए कवायद आरंभ करते हुए इस कड़ी में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी सहित कई नेताओं से मुलाकात की. नायडू ने शनिवार को कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी से भेंट की और उनके साथ सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने और एक संयुक्त विपक्षी गठबंधन बनाने की संभावनाओं पर भी मंथन किया है. आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू ने सुबह के नाश्ते पर भाकपा नेता सुधाकर रेड्डी और डी राजा से भी भेंट की तथा उनसे ‘‘एक साथ आने’’ के लिए कहा है. चंद्रबाबू नायडू ने नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और एलजेडी नेता शरद यादव से भी भेंट की. टीडीपी प्रमुख, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी सहित विभिन्न विपक्षी नेताओं से कई बार चर्चा कर चुके हैं. पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ मनगढंत कहानियां बन रहे विरोधी - मुख़्तार नकवी शिवराज की खुली चुनौती, कहा - अगर कांग्रेस वादा पूरा करने सबूत दे दे, तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा दिल्ली सीएम पर भड़की कांग्रेस, पुछा, हिन्दू-मुस्लिम की सियासत कबसे करने लगे केजरीवाल