भोपाल : अभी भले ही तेज ठंड पड़ रही हो लेकिन बावजूद इसके पेड़ों पर न केवल बेमौसम आम आने आने लगे है वही अन्य फल भी दिखाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। भोपाल के कई ऐसे क्षेत्र है जहां आम और गर्मी के मौसम के अन्य कई फल पकते हुये दिखाई दे सकते है। हालांकि ऐसा प्राकृतिक बदलाव के कारण हो रहा है लेकिन लोगों को इस बात का आश्चर्य है कि यदि अभी से आम आ रहे है तो फिर क्या गर्मी के मौसम में पेड़ सूखने लगेंगे। भोपाल के पुलिस लाईन समेत अन्य कई ऐसे क्षेत्र है जहां नये आम के पेड़ों पर आम के फल आना शुरू हो गये है। इनमें से ऐसे कई पेड़ है जो आम के फल से पूरी तरह फूल गये है। हालांकि अभी इन फलों को पकने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन लोग पेड़ों को आश्चर्य से जरूर देख रहे है। कड़ाके की ठंड से कपकपाए लोग