डिलीवरी के बाद एक महिला के शरीर में बहुत से बदलाव आते है. जो महिलाएं गर्भधारण के शुरूआत से ही अपना अच्छे से ख्याल रखती है, उनके महिलाओं के शरीर में ऐसे बदलाव कम देखने को मिलते है. उनको देखकर लगता है ही नहीं कि वह किसी बच्चे की मां है. जबकि कुछ महिलाओं का शरीर मोटा हो जाता है, चेहरे पर प्रभाव दिखाई देने लगते है. आज हम आपको इन्हीं बदलाव के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में जानकर आप भी अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखना शुरू कर देगी. 1-गर्भधारण के समय जिन महिलाओं की त्वचा रूखी हो जाती है, वहीं बच्चे के जन्म के बाद चेहरा और ज्यादा रूखा दिखाई देने लगता है. इस स्थिति में गर्भावस्था में स्तन, पेट और जांघों की त्वचा खिंच जाती है, जिस वजह से शरीर में दाग दिखाई देने लगते है. 2-प्रैग्नेंसी के दौरान सभी महिलाओं का वजन बढ़ जाता है, वहीं कुछ महिलाओं का वजन प्रसव के बाद भी अधिक ही बना रहता है. ऐसा चिकनाईयुक्त भोजन करने, मेवे आदि का सेवन करने से मोटापा बढ़ता ही चला जाता है, जो बाद में कंट्रोल हने का नाम ही नहीं लेता. 3-प्रैग्नेंसी के बाद बालों के झड़ने की समस्या आम होती है. सिर्फ बालों का झड़ना ही नहीं बल्कि,पतला होना, बालों का सफेद होना, बालों का न बढ़ना जैसी परेशानियां आ सकती है. इससे बचने के लिए पौष्टिक आहार लें. 4-गर्भावस्था के बाद महिलाओं के दांतों की चमक कम हो जाती है. दांतों में दरारे, दांतों में छेद, मसूड़ों का सूजना आदि समस्याएं भी हो जाती है. प्रेग्नेंसी में ना करे सौन्दर्य उत्पादों का इस्तेमाल आँवला है विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत नमक का पानी बनाता है हड्डियों को मज़बूत