वैक्सीन को लेकर बदले नियम, क्या फ्रेंच ओपन में जोकोविच को मिलेगी खेलने की अनुमति

फ्रांस की सरकार इस माह के अंत में अपने टीकाकरण के नियमों में ढील देने जा रही है। वैक्सीन के नए नियम से नोवाक जोकोविच को फ्रेंच ओपन खेलने की मंज़ूरी भी मिल सकती है। गुरुवार को फ्रांस के पीएम जीन कास्टेक्स ने एलान किया है कि 14 मार्च से लोगों को खेल स्टेडियम और रेस्तरां जैसी जगहों पर जाने के लिए कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र नहीं दिखाना पड़ेगा। 

इस कारण  से बिना टीकाकरण के जोकोविच को मई में होने वाली रोलांड गैरोस प्रतियोगिता में खेलने की मंज़ूरी मिल सकती है। यदि जब तक फिर से नियमों को कड़ा न किया जा सकता है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार सर्बियन खिलाड़ी को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से वापस भेजा जा चुका था। उस वक्त टीकाकरण का प्रमाणपत्र न होने से उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन बिना खेले लौटना पड़ गया। नए फ्रेंच नियम 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके खिलाड़ी जोकोविक को अप्रैल में होने वाले मांटे र्क्लो मास्टर्स क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में खेलने की मंज़ूरी दे सकते हैं।

ICC विमेंस वर्ल्ड कप: टीम ऑस्ट्रेलिया ने दी रॉड मार्श और शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि, रखा मौन .. बांधी काली पट्टी

'वो क्रिसमस जब शेन मेरे साथ थे...', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने लिखा इमोशनल पोस्ट

शेन वॉर्न के निधन से सदमे में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी, विरेंद्र सहवाग से लेकर विराट तक सभी ने दी श्रद्धांजलि

Related News