होशंगाबाद: MP के 11 शहरों में बड़े धूमधाम से नर्मदा जयंती मनाई जा रही है. वहीं एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गृह गांव जैत में चुनरी यात्रा में सम्मिलित होकर नर्मदा घाट पर पूजा अर्चना की. तत्पश्चात, होशंगाबाद पहुंचे, जहां सेठानी घाट पर पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की. दो घटें तक होशंगाबाद में रुके. जहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बोला कि होशंगाबाद को नर्मदापुरम कर दिया है. अब हम नर्मदा एक्सप्रेस-वे के लिए आगे बढ़ेगे. नर्मदा एक्सप्रेस-वे से क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास होगा. वही मंगलवार देर शाम को नर्मदा जयंती महोत्सव-2022 मुख्य नर्मदापुरम के सेठानीघाट तथा बुधनी घाट पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया. आयोजन में सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी के साथ सम्मिलित हुए. उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जलमंच से मां नर्मदा, कन्याओं का पूजन-अभिषेक तथा महाआरती कर हर-हर नर्मदे का जयघोष किया. Koo App प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारा आग्रह स्वीकार कर लिया। अब होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम हो गया है। जिले, संभाग और शहर का नाम नर्मदापुरम होने की आप सभी लोगों को बधाई! #नर्मदा_जयंती पर सेठानी घाट पर मैया का दर्शन-पूजन कर सबके कल्याण की कामना की। https://www.facebook.com/ChouhanShivraj/posts/4809804382437323 View attached media content - Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 8 Feb 2022 वही इस अवसर पर होशंगाबाद के नाम को नर्मदापुरम जिला किए जाने का मंच से ऐलान किया. समारोह के चलते नर्मदा के जल में दीपदान किए गए. जिससे समूचा जल इलाका लाखों दीपकों की जगमग से रोशन हो गया. घाट भी बिजली की रोशनी से नहा उठा. मंचीय समारोह में सांसद उदय प्रताप सिंह, विधायकगण डॉ. सीतासरन शर्मा, विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी, प्रेमशंकर वर्मा समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहे. MCD के तीनों नगर निगमों में अप्रैल में हो सकते हैं चुनाव, शुरू हुई तैयारियां 'गुजरात में रहते समय कांग्रेस ने मुझपर क्या-क्या जुल्म किए, भूल नहीं सकता..', सदन में गरजे पीएम मोदी क्या आप भी बनना चाहते हैं कांग्रेस उम्मीदवार? तो ऐसे करें आवेदन