राजस्थान: 4 सितम्बर से 19 अक्टूबर तक पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस ट्रैन बंद रहेगी, जिसकी वजह टूण्डला रेलवे स्टेशन पर चल रहा निर्माण कार्य है. साथ ही बांद्रा-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस 3 सितंबर से 18 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी. ट्रैन से संबंधित जानकारी डीसीएम रोहित मालवीय ने मीडिया देते हुआ कहां कि, गाड़ी संख्या 13239 पटना-कोटा 4 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक कानपुर,मथुरा, अछनेरा, भरतपुर होकर चलेगी. गाड़ी संख्या 13237 पटना-कोटा 5 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक कानपुर, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर होकर चलेगी. गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना 6 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, कानपुर होकर चलेगी. वही गाड़ी संख्या 13240 कोटा-पटना 5 सितम्बर से 19 अक्टूबर तक भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, कानपुर से चलेगी. गाड़ी संख्या 19037 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर 5 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक बयाना, आगरा फोर्ट, इटावा, कानपुर होकर परिवर्तित मार्ग से चलेगी. गाड़ी संख्या 19039 बान्द्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 4 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक बयाना, आगरा फोर्ट, इटावा, कानपुर होकर परिवर्तित मार्ग से चलेगी. गाड़ी संख्या 19038 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस 4 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक कानपुर, इटावा, आगरा फोर्ट, बयाना होकर परिवर्तित मार्ग से चलेगी. गाड़ी संख्या 19040 मुजफ्फरपुर-बान्द्रा टर्मिनस 5 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक कानपुर, इटावा, आगरा फोर्ट, बयाना होकर चलेगी. जानिए क्या चल रहा है हमारे देश की राजनीती में, पढिये राजनीतिक पार्टी से जुडी ताज़ा खबरें ब्लू व्हेल गेम के चलते एक और किशोर की मौत. लखनऊ मेट्रो रेल उद्घाटन पर राजनीति गर्माई ट्रेप में पाए गए अफसर - कर्मचारियों पर होगी तत्काल करवाई