Coolpad Cool 1 Dual कीमत में बदलाव

नई दिल्ली: ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए Coolpad Cool 1 Dual को कंपनी ने तैयार किया है. वही अब इस Coolpad Cool 1Dual की कीमत 13,999 रुपए में 1000 रुपए की गिरवाट आई है और अब इसकी कीमत घटकर 12,999 रूपए हो गई है 

वही अब इस फ़ोन के डिजाइन की बात करते है-

इसमें आपको 5.5 inch Full HD डिस्प्ले पूरी तरह मेटल बॉडी के साथ मिलता है। साइड की सिल्वर लाइन्स इसे क्लासिक लुक देती हैं। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन लेफ्ट में दिए गए हैं, वहीं ड्यूल नैनो सिम कार्ड ट्रे राइट साइड में दी गई है। फोन में नीचे की तरफ दो स्पीकर ग्रिल्स और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। टॉप पर 3.5mm ऑडियो जैक है डिस्प्ले के ऊपर फ्रंट कैमरा और इयरफीस है। डिस्प्ले के नीचे तीन कैपेसिटिव नैविगेशन कीज़ दी गई हैं। पीछे की तरफ ड्यूल-कैमरा सेटअप है और इसके साथ LED फ्लैश है। ठीक नीचे ग्लॉसी फिंगरप्रिंट सेंसर है।

फीचर और कैमरा-

Cool 1 Dual में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर लगा है। यह 3/4GB रैम और 32/64 GB इंटर्नल स्टोरेज की सुविधा देता है। इसकी इंटर्नल मेमरी बढ़ाई नहीं जा सकती। ड्यूल कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल के दो मॉड्यूल्स लगे हैं। अन्य फीचर्स में PDAF और 4K विडियो फंक्शनैलिटी भी है। इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है। फुल एचडी डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। यह देखने में ठीक है, मगर पूरे डिस्प्ले पर मोटे से बेजल्स मजा खराब कर देते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो Cool 1 Dual 4G LTE, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी दिया गया है। बैटरी 4060 mAh है और फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट गोल्ड और सिल्वर कलर्स में आता है।

इसके कैमरा ऐप के Pro फीचर से डेप्थ ऑफ फील्ड जैसे इफेक्ट्स अच्छे आते हैं। कोई भी यूजर बस एक टैप से ऐसी तस्वीरें ले सकता है और यह ड्यूल-कैमरा सेटअप से ही संभव है। 13 मेगापिक्सल ड्यूल बैक कैमरे अच्छा काम करते हैं और ब्लर इफेक्ट को तस्वीर खींचने के बाद मैनेज किया जा सकता है। इमेजिंग एक्सपीरियंस निराश नहीं करता है। फ्रंट कैमरे से ली गई तस्वीरें भी अच्छी आती हैं।  

भारत में लॉन्च हुआ Nubia Z11 mini S, जाने खासियत

इंटेक्स लॉन्च करेगा 'Aqua 3G Pro Q'

अगले महीने HTC U हो सकता है लॉन्च

 

 

Related News