महाशिवरात्रि का पर्व सबसे बड़ा पर्व माना जाता है और इस दिन उपवास करने का भी बड़ा महत्व है। हमारे देश में हर कोई इस दिन उपवास करता है ताकि उन्हें इच्छा का फल मिल सके। शिवरात्रि पर उपवास कर भक्त शिव मंदिर जाते हैं और वहां शिवलिंग का विधिवत पूजन करते हैं। इस पूजा में खास शिवजी को बेल-पत्र चढ़ाना, उपवास करना और रात्रि जागरण करने का एक अलग ही महत्व है, ये एक विशेष कर्म की ओर इशारा करता है। रात्रि जागरण इसलिए किया जाता है क्योंकि इस दिन शिवजी की बारात निकली थी और आज भी इनकी शाही सवारी निकाली जाती है। इस पूजा में आप रात्रि जागरण करने पर शिव नाम लेना, पंचाक्षर का जाप करना और शिवजी के स्त्रोत का जप करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। साथ ही आपका जागरण भी सफल बनेगा। तो महाशिवरात्रि के पर्व पर इन बातों का रखे ध्यान ताकि शिवरात्रि आपके लिए भी बन सके पावन दिन। ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- महाशिवरात्रि की सारी तैयारियां हो चुकी है पूरी, ऐसे पूजन करने से होती है विशेष फल की प्राप्ति महाशिवरात्रि पर इन तरीको से पाए शिव जी की कृपा महाशिवरात्रि विशेष : जानिए 12 ज्योतिर्लिंग से जुड़ी 12 ख़ास बातें