दशहरा हिंदुओं के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, दशहरा अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार दशहरा 24 अक्टूबर, मंगलवार को मनाया जाएगा. दशहरे का त्यौहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माना जाता है. दशहरा को विजयदशमी के नाम से जाना जाता है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन प्रभु श्री राम ने लंकापति रावण का वध करके माता सीता को उसके चुंगल से आजाद कराया था. इसी वजह से इस दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला जलाया जाता है. दशहरे के दिन अपनी-अपनी राशि के अनुसार देवता का पूजन करने तथा मंत्र जाप करने से जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी प्राप्त होती है। इस बार दशहरे पर अपनी राशि के मुताबिक बोले श्रीराम का यह नाम। आइए जानें 12 राशियों के अनुसार इस दशहरे पर किस मंत्र से करें पूजन:- 1. मेष राशि- श्रीराम का पूजन करें, 'ॐ रामभद्राय नम:' मंत्र का जाप करें। 2. वृषभ राशि- हनुमान जी का पूजन करें, 'ॐ आञ्जनेयाय नम:' मंत्र का जाप करें। 3. मिथुन राशि- राम दरबार पर बेसन के लड्डू चढ़ाएं, 'ॐ रामचंद्राय नम:' मंत्र का जाप करें। 4. कर्क राशि- श्रीसीता-राम को मीठा पान चढ़ाएं, 'ॐ जानकी वल्लभाय नम:' मंत्र का जाप करें। 5. सिंह राशि- श्रीराम पूजन कर 'ॐ जनार्दनाय नम:' मंत्र का जाप करें। 6. कन्या राशि- हनुमान पूजन कर 'ॐ शर्वाय नम:' मंत्र का जाप करें। 7. तुला राशि- राम दरबार पर शहद चढ़ाएं, 'ॐ सौमित्र वत्सल नम:' मंत्र का जाप करें। 8. वृश्चिक राशि- हनुमान जी पर चमेली का इत्र चढ़ाएं, 'भरत वंदित: नम:' का जाप करें। 9. धनु राशि- तुलसी पत्र हाथ में लेकर 'ॐ दान्ताय नम:' का जाप करें। 10. मकर राशि- श्रीसीता-राम पर मौली चढ़ाएं, 'श्री रघुनंदन भरताग्रज नम:' का जाप करें। 11. कुंभ राशि- हनुमान मंत्र 'ॐ वायुपुत्राय नम:' या 'ॐ श्री सीता पतये नम:' का जाप करें। 12. मीन राशि- श्रीराम दरबार पर मेहंदी चढ़ाएं, 'दशरथ नंदनाय नम:' का जाप करें। दशहरे पर चमकेगी इन राशि के जातकों की किस्मत, नौकरी और बिजनेस में होगा फायदा मां सिद्धिदात्री के कारण ही महादेव कहलाये थे अर्द्धनारीश्वर आज महानवमी पर ऐसे करें देवी सिद्धिदात्री को प्रसन्न