12 नवंबर को देशभर में धूमधाम के साथ दिवाली का पर्व मनाया जाएगा। जीवन में सुख-समृद्धि पाने की कामना के लिए रोशनी के पर्व दीपावली पर मां लक्ष्मी एवं प्रभु श्री गणेश की विशेष रूप से पूजा आराधना करने का विधान होता है। दीपोत्सव का पर्व निरंतर 5 दिनों तक चलता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, दिवाली की रात को मां लक्ष्मी पृथ्वी पर आती हैं तथा घर-घर जाकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। दिवाली का रात को प्रदोष काल के शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है। वही इस दिन यदि आप भी मां लक्ष्मी के अपनी राशि के अनुसार मंत्रो का जाप करेंगे तो आपकी इच्छा पूरी होगी। अपनी राशि के अनुसार करें मंत्र जाप मेष राशि मेष राशि के जातकों को ओम ऐं क्लीं सौं: लक्ष्मी मंत्र का जाप करना चाहिए अच्छा रहेगा. वृष राशि वृष राशि के जातकों को व्यक्तियों को लक्ष्मी मंत्र ओम ऐं क्लीं श्रीं मंत्र का जाप करना चाहिए. मिथुन राशि मिथुन राशि के जातकों को मां लक्ष्मी ओम क्लीं ऐं सौं: का जाप करना बहुत ही लाभ कारी होता है. कर्क राशि कर्क राशि के जातकों को मां लक्ष्मी के ओम ऐं क्लीं श्रीं मंत्र का जाप करना चाहिए ये आपके लिए उत्तम रहेगा है. सिंह राशि सिंह राशि वालों को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए ओम ह्रीं श्रीं सौं: मंत्र का जाप करना चाहिए. कन्या राशि कन्या राशि वालों को ओम श्रीं ऐं सौं: मंत्र का जाप करना लाभकारी होता है. तुला राशि इस राशि के जातकों को मां लक्ष्मी के ओम ह्रीं क्लीं श्रीं मंत्र का जाप करना चाहिए. वृश्चिक राशि आप लोगों को मां लक्ष्मी के मंत्र ओम ऐं क्लीं सौं: का जाप करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होंगी धनु राशि इस राशि के जातक मां लक्ष्मी के ओम ह्रीं क्लीं सौं: मंत्र का जाप करें ये मंत्र धन और समृद्धि देने वाला है. मकर राशि इस राशि जातकों को ओम ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं सौं: मंत्र का जाप करना चाहिए कुंभ राशि कुंभ राशि के जातकों को दिवाली के दिन श्रीं लक्ष्मी मंत्र ओम ह्रीं ऐं क्लीं का जाप करना चाहिए ये आपके लिए बहुत लाभकारी होगा. मीन राशि मीन राशि के जातकों को ओम ह्रीं क्लीं सौं: मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए अपनी बेटी को दें मां लक्ष्मी का ये नाम, यहाँ देंखे लिस्ट आज भूलकर भी घर न लाएं ये 9 चीजें, वरना रुष्ट हो जाएगी मां लक्ष्मी आज इस मुहूर्त पर करें धनतेरस की पूजा, होगा लक्ष्मी का आगमन