देहरादून : आज प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर जय केदार के जयकारों के बीच भगवान केदारनाथ के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खुल गए। बाबा की पंचमुखी मूर्ति केदार मंदिर में विराजमान हुई। अब अगले छह महीने तक बाबा केदार यहीं पर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। मौके पर 5 हजार से अधिक भक्त शुभ असवर के साक्षी बने। पौड़ी में दर्दनाक हादसा, दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी कार इस तरह हुई तैयारियां सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़के बाबा केदार की उत्सव डोली को मुख्य पुजारी केदार लिंग द्वारा भोग लगाया गया। और नित पूजाएं की गई, जिसके बाद डोली को सजाया गया। केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, वेदपाठियों, पुजारियों, हक्क हकूकधारियों की मौजूदगी में कपाट पर वैदिक परंपराओं के अनुसार मंत्रौच्चारण किया गया। और 5 बजकर 35 मिनट पर कपाट खोले गए। इस दौरान डोली ने मंदिर में प्रवेश किया। कार को बचाने के चक्कर में पलटी रोडवेज बस, हादसे में कई घायल मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना जानकारी के मुताबिक सर्वप्रथम पुजारियों व वेदपाठियों ने गर्भगृह में साफ सफाई की और भोग लगाया। जिसके बाद मंदिर के अंदर पूजा अर्चना की गई। ठीक 6 बजे मुख्य कपाट भक्तों के दर्शनाथ खोल दिए गए। सेना की जम्मू-कश्मीर लाईट इंफेंटरी के बैंड की धुनों के साथ पूरा केदारनाथ भोले बाबा के जयकारों से गुंजायमान हो गया। इस दौरान केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग और पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित बीकेटीसी के सदस्य भी मौजूद रहे। बारातियों के लिए खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, कई मकान खाक त्रिपुरा पश्चिम के 168 मतदान केंद्रों पर 12 मई को दोबारा होगा मतदान पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम ने बोला नक्सलियों के कैंप पर धावा, तीन नक्सली ढ़ेर