देहरादून: अभी बारिश के कारण देश के कई राज्यों में संकट की स्थिति पैदा हो गई है. वही इस बीच सोमवार को बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए है. वहीं केदारनाथ पैदल मार्ग पर आज तीसरे दिन आवागमन आरम्भ हो पाया है. जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे लामबगड़, पागलनाला, भनेरपाणी, क्षेत्रपाल, पीपलकोटी में पुश्ता आने से अवरुद्ध हो गया है. वहीं मंडल-गोपेश्वर मार्ग देवलथार में बंद पड़ा है. 2 दिन से भूस्खलन से अवरुद्ध गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग आज प्रातः आवागमन के लिए खोल दिया गया है. जिससे आज तीसरे दिन केदारनाथ यात्रा सुचारू हो पाई है. सोनप्रयाग से प्रातः आठ बजे तक 100 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए. बता दें कि शनिवार को गौरीकुंड से आधा किमी. पूर्व पैदल मार्ग बंद हो गया था. जिसकी वजह से यात्रा रुकी हुई थी. वही भूस्खलन से क्षतिग्रस्त गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग दूसरे दिन भी अवरुद्ध रहा था. इसके चलते केदारनाथ यात्रा का संचालन भी बंद रहा. शहर सहित बाहरी इलाकों से आए 400 से ज्यादा भक्तों को सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड में ही रोका गया था. साथ ही गौरीकुंड से लगभग आधा किमी आगे पहाड़ी से हुए, सर्वाधिक भूस्खलन की वजह से केदारनाथ पैदल मार्ग पिछले शनिवार प्रातः बंद हो गया था. डिस्ट्रिक्ट डिसास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी-लोनिवि द्वारा मार्ग को दुरुस्त करने के लिए 12 से ज्यादा श्रमिक लगाए गए थे, किन्तु रविवार को भी पहाड़ी से दो बार अत्यधिक भूस्खलन होने से दोबारा मलबे का ढेर लग गया, यहां पर 25 मीटर मलबा भी ध्वस्त हो रखा है. इसके चलते लोगों को कही परेशानियों का सामना करना पड़ा. आतंकवादियों ने की अपहृत शाकिर मंजूर की हत्या, कही ये बातें शिमला प्रशासन ने प्रियंका वाड्रा को दी घर आने की अनुमति, इस शर्त पर होगा प्रवेश कोरोना महामारी के बावजूद दलाईलामा ट्रस्ट को विदेशों से मिला करोड़ो का डोनेशन