ये ट्रक सिर्फ 4 घंटों में हो जाता है तैयार, जाने कैसे?

एक साधारण ट्रक को तैयार करने में कम से कम 3-4 दिन का समय लगता हैं। लेकिन ब्रिटिश की एक कंपनी ने ऐसा ट्रक तैयार किया है जिसे असेंबल होने में सिर्फ 4 घंटे लगते हैं। हैरनी की बात ये है कि इसे इन 4 घंटों में 1 ही आदमी असेंबल कर सकता है। इस ट्रक का नाम कंपनी ने चार्ज रखा है जो एक ब्रिटिश ट्रक कंपनी है। चार्ज के ट्रक पूरी तरह इलेक्ट्रिक ट्रक हैं। आइए जाने इसके खासियत,

खासियत- 1.चार्ज कंपनी के सभी ट्रक अलग-अलग साइज और अलग-अलग पेलोड केपेसिटी के हिसाब से बनाये जाते हैं।  2.इस ट्रक्स में पेलोड केपेसिटी 3.5 टन से लेकर 26 टन तक मौजूद है।  3.इनके बॉडी मैटेरियल को हलका बनाती है ताकि यह आसानी से फिट किए जा सकें। 4.कंपनी का यह ट्रक पेलोड केपेसिटी के हिसाब से दूसरे ट्रक्स की तरह ही हैं लेकिन कीमत के मुकाबले लगभग उनके आधे दामों पर ही आता है।  5.इन ट्रक्स को पहले 100 मील तक जीरो फ्यूल इफिशिएंट के लिये जाना जाता है। लेकिन बाद में यह लंबे से लंबा सफर आसानी से तय कर सकते हैं। 6.चार्ज का यह ट्रक इस वक्त अंडरकंस्ट्रक्शन में है बनने के बाद इसे सबसे पहले लंदन की सड़कों पर उतारा जाएगा।  7.लॉन्च होने के बाद कंपनी इसके 10 हजार ट्रक्स बेचेगी। 

इसके अलावा आपको बता दें कि इस समय इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड देश विदेश में बढ़ती जा रही है जिसके वजह से चार्ज कंपनी का यह ट्रक एक बेहतर ऑप्शन साबित होगा। 

 

ये है ह्युंडे आई20 का फेसलिफ्ट एडिशन, जाने इसकी खासियत

यदि आप हुंडई की नई एक्सेंट खरीदने जा रहे है तो जरुर पढ़े ये खबर

Sub Category Level 1 देखिये देश की हाई स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प की नई HX250R बाइक इस साल मई में होगीं लॉन्च

 

 

Related News