महिला सैनिक ने कमांडेंट पर अंडर गारमेंट्स मंगवाने का लगाया आरोप

ग्वालियर: यहाँ पर एक महिला सैनिक ने ग्वालियर होमगार्ड के कमांडेंट अश्विनी सूद पर कुछ संगीन आरोप लगाए है, जिसमे महिला सैनिक का कहना है कि  होमगार्ड के कमांडेंट अश्विनी सूद उस पर गंदी नजर रखते हैं. वे उनसे अपने अंत:वस्त्र मंगवाते हैं. वे उस पर अपने कपड़ों का बैग तैयार करने, बंगले पर उनके साथ खाना बनाने और मेल स्टाफ के साथ अकेले काम करने के लिए काफी समय से दबाव बना रहे हैं. वही उनकी बात नहीं मानने पर चार महीने से अधिक का वेतन रोक दिया गया है. हालांकि होमगार्ड के कमांडेंट अश्विनी सूद ने इन आरोप को खारीच कर दिया है. 

महिला सैनिक द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अश्विनी सूद ने कहा कि महिला सैनिक घर बैठकर सैलरी लेने की आदी हो चुकी है. वह स्पाइनल कॉड व हार्ट की बीमारी का बहाना बनाकर व फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर कई-कई दिनों तक ड्यूटी से नदारद रहती है. वही उन्होंने कहा है कि उनकी सीनियर ऑफिसर की शह पर महिला सैनिक लैगिंग उत्पीड़न के आरोप लगा रही है.

महिला सैनिक ने लैगिंग उत्पीड़न की शिकायत जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय में 9 मई 2017 को दर्ज कराई थी जिसमे उसने लिंग उत्पीड़न के आरोप लगाए है. इस मामले की जाँच की जा रही है. वही ग्वालियर होमगार्ड के कमांडेंट अश्विनी सूद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया है. 

बॉस ने लड़की के संबंध बनाने से मना करने पर की हत्या

हॉट योग चेन चलाने वाले बिक्रम चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

7 साल तक देवर करता रहा दुष्कर्म फिर भी चुप रही भाभी, पढ़िए भाभी की मज़बूरी

घर्मगुरू का प्राइवेट पार्ट काटने वाली लड़की को CM विजयन और महिला आयोग ने दी शाबाशी

वायु सेना प्रमुख ने सेना से कहा - युद्ध के लिए तैयार रहे, कभी भी बुलाया जा सकता है

 

Related News