रायपुर: छत्‍तीसगढ़ में आतंक का पर्याय बन चुके नक्‍सलियों के खिलाफ मुहीम चला रही सीआरपीएफ को मंगलवार सुबह बड़ी सफलता मिली है. सीआरपीएफ की कोबरा कमांडो टीम ने एक एनकाउंटर में 4 नक्‍सलियों को ढेर कर दिया है. मारे गए चारों नक्‍सली वर्दी में थे. इनके पास से सीआरपीएफ ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं, जिसमें एक इंसास राइफल और 303 मेक की दो राइफल समेत अन्‍य बंदूकें शामिल हैं. क्षेत्र में मौजूद नक्‍सलियों की तलाश में सीआरपीएफ का तलाशी अभियान अभी जारी है. लोकसभा चुनाव: तेलंगाना सीएम की बेटी के खिलाफ 250 किसानों ने भरा नामांकन सीआरपीएफ के आला अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार (26 मार्च) सुबह सीआरपीएफ की 201 कोबरा कमांडो टीम सुकमा के बीमापुरम इलाके में सर्च ऑपरेशन के तहत निकली हुई थी. सुबह लगभग छह बजे कोबरा कमांडो टीम बीमापुरम से लगभग एक किमी दूर जगरगुंडा क्षेत्र में पहुंची ही थी, तभी पहले से घात लगाए नक्‍सलियों ने कोबरा कमांडो टीम पर फायरिंग कर दी. चौकन्‍ना कोबरा कमांडो टीम ने तत्‍काल अपनी पोजीशन ली और नक्‍सलियों को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया. लोकसभा चुनाव: राहुल गाँधी का नया चुनावी वादा, गरीबों को प्रतिमाह देंगे 6000 रु CRPF की कोबरा कमांडो टीम और नक्‍सलियों के मध्य लंबे समय तक फायरिंग चलती रही. CRPF की कोबरा कमांडो टीम के सामने निरंतर कमजोर होते नक्सली वहां से भाग गए. फायरिंग रुकने के बाद कोबरा कमांडो टीम ने घटनास्थल से चार वर्दीधारी नक्‍सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. इन लाशों के पास से इंसास जैसी अत्‍याधुनिक राइफल समेत अन्‍य हथियार बरामद किए गए हैं. खबरें और भी:- भोपाल से अपनी जीत के प्रति इतने आश्वस्त है दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव: जेटली ने कांग्रेस पर किया प्रहार, कहा- इनके वादे सिर्फ धोखा चार सालों में जितने काम दिल्ली सरकार के अधीन थे, वो पूरे हो गए हैं : केजरीवाल