रायपुर: कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब कैबिनेट में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज जांजगीर में चुनावी रैली के दौरान कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो चरणदास महंत छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. उन्होंने जांजगीर की जनता से अपने भाषण में कहा कि हो सकता है कि यहां का विधायक ही आपके राज्य का मुख्यमंत्री बन जाए. मध्यप्रदेश चुनाव 2018: सागर में आज दो दिग्गज नेता भरेंगे हुंकार इसके बाद कोरबा की चुनावी रैली में नवजोत सिंह सिद्धू ने गोधरा कांड का जिक्र किया और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि देश को बांटने वाले मेरी देशभक्ति पर सवाल उठाते हैं. सिद्धू ने कहा कि पीएम खुद को चौकीदार बताते हैं और उनके चेले डॉ. रमन चिटफंड चलवा रहे हैं, आदिवासी की जमीनें हजम कर रहे हैं, कांग्रेस की सरकार आने पर सबको उनकी जमीन वापस की जाएगी. मध्यप्रदेश चुनाव: राज्य के दो दर्जन से ज्यादा गांव में प्रचार के लिए नहीं जा पा रहे राजनेता, ये है वजह सिद्धू ने कहा कि यह बुलेट की नहीं बल्कि बैलेट की लड़ाई है. सिद्धू ने आरोप लगाया कि राज्य से रोजाना 500 बच्चियों का अपहरण हो रहा है. वहीं पं. दीनदयाल स्टेडियम में सिद्धू ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सालों से क्षेत्रवासियों से वादा किया जा रहा है कि सक्ती को जिला बनाया जाएगा, मगर अब तक भाजपा ने वादा पूरा नहीं किया है. उन्होंने कांग्रेस की सरकार आने के माहभर बाद ही सक्ती को जिला बनाने का वादा करते हुए जनता से विदा ली. खबरें और भी:- मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018: मुख्यमंत्री लल थनहवला लड़ रहे दो सीट से चुनाव मध्यप्रदेश चुनाव: भाजपा ने 50 से ज्यादा बागी नेताओं को पार्टी से निकाला छत्तीसगढ़ चुनाव: पुराने मुद्दों के जरिए ही सत्ता को साधने की कोशिश में स्टार प्रचारक