पाकिस्तान में की गई भारतीय टीवी शो की नक़ल, क्रोधित शो के राइटर आतिश कपाड़िया बोले- 'दिनदहाड़े डकैती'

पाकिस्तान में इंडियन टेलीविज़न इंडस्ट्री के लोकप्रिय शो 'साराभाई vs साराभाई' का एक कॉपीड वर्जन चल रहा है। वह भी बिना ऑरिजनल निर्माता से अनुमति लिए। वही इस पर शो के लेखक आतिश कपाड़िया उस पाकिस्तानी सीरियल के निर्माता पर भड़क गए हैं। आतिश ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से पाकिस्तान के निर्माता पर अपना रोष निकाला। आतिश ने लिखा कि बगैर अनुमति के पाकिस्तान में हमारे शो का कॉपी वर्जन बना दिया गया है। ये खुलेआम डकैती है। 

आतिश ने लिखा, 'आज प्रातः का आरम्भ एक फॉरवर्डेड वीडियो लिंक से हुआ। मैंने इसे खोला तो देखा कि ये तो हमारे शो साराभाई vs साराभाई का वर्ड टु वर्ड, फ्रेम टु फ्रेम अनऑफिशियल रीमेक है। यह काम हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के किसी व्यक्ति का है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसे बेशर्मी से मुफ्त वीडियो प्लैटफॉर्म पर भी अपलोड कर दिया गया। शो के स्टार्स मेरे लिखे डायलॉग्स को इतने ख़राब ढंग में बोल रहे हैं जैसे कि कोई सड़कछाप डायलॉग्स हों। मेरा मानना है कि इंस्पायर्ड होकर साराभाई vsसाराभाई की लाइन्स पर एक शो बनाना तो समझ में आता है। खिचड़ी ने भी कई निर्माता को प्रभावित किया तथा फिर उन्होंने खिचड़ी कके प्रकार के कई शोज बनाए।'

उन्होंने आगे लिखा, 'इसी प्रकार साराभाई vs साराभाई का इंस्पायर्ड वर्जन पूरी प्रकार से गलत है। उन्हें (पाकिस्तानी निर्माता) लगता है कि यह शो सिर्फ एक श्रेणी संघर्ष के बारे में था बल्कि यह सिर्फ शो का एक पहलू था। शो के इरादे को पूर्व रूप से बदल दिया गया है। यह कॉपी तो बहुत खतरनाक है। मेरा अपने दोस्तों से निवेदन है कि इस शो को व्यूज ना दें। नहीं तो आप भी इस सरेआम डकैती में सम्मिलित हो जाएंगे। कॉपीराइट का अर्थ टेक्निकल कॉपीराइट ही नहीं है बल्कि शो से उसकी अंतरात्मा ही छीन ली गई। उन चोरों ने शो से सबकुछ हटा दिया। यदि इंसाफ है तो मैं इसकी प्रतीक्षा कर रहा हूं। अनुकरण करना चापलूसी का सबसे अच्छा ढंग है किन्तु गलत ढंग से अनुकरण करने से पूर्व अनुमति ना लेना इसे अनैतिक भी बनाता है।' 

BB14 से बेघर हुईं जैस्मिन भसीन! वायरल हो रहीं हैं फोटोशूट की तस्वीरें

युवक ने TV बॉक्स को बनाया कुत्तों का घर

साल 2020 में इन नए चेहरों ने ली बॉलीवुड में एंट्री और बनाई लोगों के दिलों में जगह

Related News