नई दिल्ली: देश की बड़ी ऑटो कंपनी महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम टूअर बाइक मोजो का सस्ता वेरिएंट बाजार मे उतारा है. इसे कंपनी ने मोजो UT 300 नाम दी दिया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, बिज़नस, टू-व्हीलर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रकाश वाकणकर के कहा कि ‘ हमें बेहद बेहद ख़ुशी हो रही है नए मॉडल को लॉन्च करते हुए, देश के 60 शहरों में यह मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध होगा’. जो लोग आरामदायक बाइक की चाहत रखते हैं ऐसे लोगों को लुभाने के लिए नई मोजो एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. खूबियां और कीमत - बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 1.39 लाख रुपये रखी है मुंबई में इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये है कंपनी की तरफ से मोजो UT 300 खरीदने पर 10,000 रुपये का फायदा भी दिया जा रहा है मोजो UT में लगा है 300cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 17kw की पावर देता है और 25.2 NM का टॉर्क, इसमें 6 स्पीड गियर दिए गये हैं इतना ही नहीं मोजो में 17 इंच के टायर्स लगे हैं और इसका फ्यूल टैंक 21 लीटर का होगा नई मोजो UT300 का असली मुकाबला बजाज की डॉमिनर 400 से होगा, बाइक की कीमत 1.42 लाख रुपये से शुरू होती है इसमें 373.2 cc का 4 वाल्व DTS-i इंजन लगा है जो 35PS की पॉवर और 35NM का टॉर्क देता है इसके अलावा बाइक में 6 स्पीड गियर दिए गए हैं। 0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने के लिए बाइक को सिर्फ 8.2 sec में का टाइम लगता है. बाइक की टॉप स्पीड 148 kmph है देखा जाए तो महिंद्रा की मोजो UT 300 डोमिनोर से थोड़ी सस्ती जरूर है, अब इसका कितना फायदा मोजो को मिलेगा यह देखने वाली बात होगी. जल्द लांच हो सकती है हीरो की नई दमदार बाइक किया ऑप्टिमा में मिलेगा नया 1.6 लीटर का U3 सीआरडीआई डीज़ल इंजन हुंडई-किया मोटर्स ने किया बड़ा एलान