फेसबुक पर प्यार, ठगी का हुई शिकार

भिलाई : पति की मौत के बाद एक महिला फेसबुक पर नाईजीरिया के युवक के संपर्क में आई और उसके प्यार में पड़कर 23 लाख रुपए गवां बैठी। रुपए देने के बाद जब युवक के व्यवहार और बातों में बदलाव आया तो उसे खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ। पीड़िता ने साइबर सेल में मामले की शिकायत की। शिकायत के बाद जब उसे बयान के लिए सुपेला थाने बुलाया गया तो वो थाने तो आई, लेकिन बदनामी के डर से बिना बयान दिए ही चली गई। 

साइबर सेल में की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नेहरू नगर निवासी 38 वर्षीय पीड़िता ने साइबर सेल में ठगी की शिकायत की। शिकायत में उसने 23 लाख रुपए की ठगी की बात लिखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ साल पहले महिला की फेसबुक पर नाईजीरिया में रहने वाले भारतीय मूल के एक युवक से दोस्ती हुई। फेसबुक पर बातचीत बढ़ने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के नंबर लिए और फोन और वाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई। 

महिला के प्रेमी ने उसे समय-समय पर गिफ्ट भी भेजे और उसके बाद बिजनेस शुरू करने के नाम पर अलग-अलग किश्तों में 23 लाख रुपए अपने खाते में जमा करा लिए। रुपए जमा कराने के पहले युवक ने महिला से शादी करने की बात कही थी। इसी भरोसे पर महिला ने उसे पैसे दिए। रुपए लेने के बाद जब युवक के बातचीत के तरीके में बदलाव और शादी से इंकार कर दिया तो महिला ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के गिरोह पर शक आरोपी युवक ने भले ही खुद को नाईजीरिया का बताया है, लेकिन पुलिस को इसके पीछे दिल्ली के एक गिरोह का हाथ लग रहा है। 

पुलिस को जानकारी मिली है कि दिल्ली में युवकों का एक गिरोह इसी तरह की घटनाओं में लिप्त है। पुलिस ने शुरुआती तौर पर आरोपी युवक के मोबाइल नंबर और उसके लोकेशन आदि की जांच शुरू की है। जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। बिना बयान दिए लौटी महिला साइबर सेल से हमारे पास उक्त महिला का बयान लेने के लिए फोन आया था। महिला को थाने बुलाया गया, लेकिन वो बयान दिए बिना ही लौट गई। अब उसकी शिकायत और बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी। साइबर सेल में की गई शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

छात्र को दी गन्दी सजा तो शिक्षक पंहुचा हवालात

मेट्रो के 2 लाख टोकन हुए चोरी

IPL में बदल जाएगा अश्विन के गेंदबाजी करने का तरीका

Related News