खिलाड़ियों की नाईट पार्टी पर रोक, चीयरलीडर्स नहीं जा पाएंगे खिलाड़ियों के करीब

नई दिल्ली: आईपीएल 10 की शुरुआत आगामी 5 अप्रैल से होने वाली है. वही अभी हालही में खबर आई है कि आईपीएल में डांस करने वाली चीयरलीडर्स अब खिलाड़ियों के पास नही जा सकेंगे. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की नाईट पार्टी के साथ साथ चीयरलीडर्स का क्रिकेटर्स से मिलने पर भी रोक लगा दी है.

बताते चले 2008 से शुरू हुए आईपीएल के खिलाड़ियों की नाईट पार्टी होती थी. जिसमे खिलाड़ियों के साथ साथ चीयरलीडर्स भी शामिल हुआ करती थी. इस आईपीएल की नाईट पार्टी का सिलसिला आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के समय शुरू हुआ था. वही नाईट पार्टी के दौरान खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ के कुछ आपत्तिजनक फोटो वायरल हो गए थे. जिसकी वजह से बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की नाईट पार्टी और चीयरलीडर्स को खिलाड़ियों से मिलने पर रोक लगा दी है.

बीसीसीआई अब किसी विवाद में नही फसना चाहता है इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है. अब चीयरलीडर्स सिर्फ मैदान में खिलाड़ियों से मिल पाएंगी.

कुछ इस प्रकार का जादू होगा iPhone 8 में, जाने !

'मौत के बाद' वापसी के लिए मशहूर 'डेडमैन' अंडरटेकर ने WWE को कहा अलविदा...देखे Video

स्मिथ को धोनी पर करना होगा भरोसा

 

Related News