तमिलनाडु संकट : पन्नीरसेल्वम का काटा फोन, कमिश्नर की कुर्सी पर मंडराया खतरा

चेन्नई। तमिलनाडु में राजनीतिक गतिरोध बढ़ गया है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियोें की परेशानियां बढ़ गई हैं। एक ओर जहां पन्नीरसेल्वम की अधिकारी ही नहीं सुन रहे हैं तो दूसरी ओर पुलिस कमिश्नर के पद पर किसी और अधिकारी की पदस्थापना की कवायद भी की जा रही है। मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद पन्नीरसेल्वम ने एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला के विरूद्ध आंदोलन कर दिया।

इस दौरान सत्ता पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। शशिकला के गुट द्वारा पार्टी विधायकों के अपहरण को रोकने की कवायद की गई। मिली जानकारी के अनुसार कमिश्नर के जाॅर्ज ने पन्नीरसेल्वम का ही फोन कट कर दिया। इससे नाराज होकर पन्नीरसेल्वम ने बतौर कार्रकारी मुख्यमंत्री डीजीपी से चर्चा की और फिर कमिश्नर के पद के लिए नए अधिकारियों के नाम मांगे।

मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी ने विभिन्न अधिकारियों के नाम पन्नीरसेल्वम को दिए। पन्नीरसेल्वम ने संजय अरोड़ा का नाम दिया। हालांकि इस मामले में सीएस ने राज्यपाल से चर्चा की बात कही है और राज्यपाल के आदेश के बाद नियुक्ति की बात कही है। मगर माना जा रहा है कि राज्यपाल की मुहर इस आदेश पर लगेगी और के जाॅर्ज एक्स कमिश्नर हो सकते हैं।

यह  भी पढ़ें 

TATA जल्द ही लॉन्च करेगीं अपनी दो दरवाजे वाली कार...जानिए इसकी कीमत

शशिकला ने 130 विधायकों को बस में भरकर पहुँचाया गुप्त स्थान पर

OMG: महिला के सिर में से निकला जिंदा कॉकरोच, देखिये विडियो

 

 

 

Related News