क्या प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जिन्दा रख पाएगी चेन्नई ? टीम रोहित से मुकाबला आज

नई दिल्ली: IPL 2022 का एल क्लैसिको यानि की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 59वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है। बता दें कि MI सीजन 15 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है, वहीं CSK भी इस दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। यदि आज रोहित की टीम चेन्नई को हराने में कामयाब रहती है, तो चेन्नई का IPL 2022 का सफर यहीं ख़त्म हो जाएगा। लेकिन यदि धोनी की टीम, रोहित ब्रिगेड को मात देती है, तो वह अंक तालिका में लंबी छलांग लगाते हुए 9वें पायदान से 6ठें स्थान पर पहुंच जाएगी। ऐसे में आज दोनों टीमें मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने की कोशिश करेंगी।

सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा ने पिछले मैच में रमनदीप सिंह को खिलाया थी, लेकिन यह खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में असफल रहा था, ऐसे में रोहित रमनदीप को बाहर कर अनमोलप्रीत सिंह को जगह दे सकते हैं। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद शिवम दूबे को अंतिम एकादश में शामिल किया था थी। दूबे जडेजा की तरह बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों पक्षों में टीम के लिए योगदान दे सकते हैं। ऐसे में आज चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावनाएं कम हैं।

MI संभावित XI: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह/अनमोलप्रीत सिंह, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ

CSK संभावित XI: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी

कोई खेल रहा पूल, तो कोई कर रहा स्विमिंग, जानिए क्रिकेट मैदान में पसीना बहाने के बाद क्या कर रहे हैं खिलाड़ी ?

राजस्थान ने हारा मैच, लेकिन चहल ने रचा इतिहास.., तोड़ दिया सोहैल तनवीर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड

वार्नर आउट थे या नॉट आउट ? युजवेंद्र चहल के साथ फैंस भी हैरान.., Video देखकर आप भी करें फैसला

 

Related News