बसंत का मौसम वाकई खूबसूरत होता है। लेकिन बात करें जापान की तो पूर्वी जापान में इस बार बसंत का मौसम समय से पहले आ गया है। बता दे कि टोक्यों के पास बसा ये शहर अपने 8000 cherry blossom trees के लिए बहुत फेमस है। ये सारे पेड़ हर साल बसंत में ही खुलते हैं और शहर को और भी खूबसूरत बना देते हैं। ये मौसम फरवरी या उसके आस पास आता है तो ये शहर को रोमांटिक भी बना देते हैं। खास इसी मौसम को देखने के लिए ही लाखों लोग यहाँ आते हैं। ये मौसम ख़ास तौर पर मार्च के आखिर में और अप्रैल की शुरूआत आता है यानि ये sakura के नाम से जाने ये blossoms इसी बिच लखिलते हैं। इसे देखने के लिए एक छोटी-सी locomotive ट्रेन पैसेंजर्स को इन blossom trees की यात्रा करवाती है। जिससे आप पूरा मज़ा ले सकते हैं इस मौसम का। इस की कुछ तस्वीरें हम लेकर आये हैं जिन्हें देखकर आपका दिल भी बाग़ बाग़ हो जायेगा। चलिए दिखाते हैं वो खूबसूरत मौसम का नज़ारा। ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- कृष्णा की वाइफ ने शेयर की HOt फोटोज, वन नाईट स्टैंड से हुई थी लव स्टोरी शुरू वैलेंटाइन्स डे पर माँ श्रीदेवी और बेटी दिखे व्हाइट ड्रेस में, लग रहे हैं खूबसूरत