दिल्ली : दिल्ली में इन दिनों एशिया का सबसे बड़ा शतरंज टूर्नामेंट चल रहा है. जो इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला जा रहा है. एशिया के इस सबसे बड़े शतरंज टूर्नामेंट में आज टॉप सीड अजरबैजान के ग्रांड मास्टर अर्कादी नाइडिश नें वर्ष 2018 का फाइनल जीत टूर्नामेंट जीत लिया है. इस पुरे टूर्नामेंट में ग्रांड मास्टर अर्कादी नाइडिश किसी से नहीं हारे. अपने सभी मुकाबले जीतने वाले इस खिलाडी ने अपने चालो का लोहा कर किसी से मनवाया . साथ ही ये भी जताया की वे किस स्तर के खिलाडी है. आज हुए मुक़ाबले में उन्होने इटली के डेविड अल्बर्टों से ड्रॉ खेलते आसानी से खिताब अपने नाम किया. अकार्दी से हारने वाले बांग्लादेश के 44 वर्षीय ग्रांड मास्टर जियौर रहमान रहे उन्होने आज भारत के मुरली कार्तिकेयन को जीतने नहीं दिया और ड्रॉ पर रोक लिया. इस परिणाम से मुरली शीर्ष 3 से बाहर हो गए और इसके साथ 8 अंक के साथ वह दूसरे स्थान पर रहे. पर इस सब के बाद भी भारत के लिए राहत की खबर लेकर आए इंटरनेशनल मास्टर नुबेर शाह जिन्होने अपने शानदार खेल से विघनेश एनआर को पराजित कर दिया और 8 अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. एशिया के सबसे बड़े शतरंज टूर्नामेंट की खबरें शतरंज में भारत को ईरान ने दी मात आनंद ने जताई शतरंज ओलंपियाड में खेलने की इच्छा