महान बल्लेबाज है चेतेश्वर पुजारा- लंकाई कोच पोथास

कोलकाता टेस्ट में श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने पहली पारी पानी मांग रहे भारतीय बल्लेबाजों को टेस्ट क्रिकेट के विशेषज्ञ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर खिलाड़ियों टेस्ट का असली पाठ पढ़ाया है, जहां कोई भी भारतीय बल्लेबाज श्रीलंकाई  पेसर्स के सामने नहीं टिक पा रहा था उस वक्त में पुजारा ने टीम को मजबूत पकड़ देने का काम किया. गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच पर पुजार ने 52 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए. जबकि दूसरे छोर से पूरी टीम पवेलियन लौट गयी.

मैच के दुसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पोथास ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि,' इसमें कोई शक नहीं की वह विश्व स्तर के बल्लेबाज है. इस पारी से उनके काउंटी क्रिकेट में खेलने के अनुभव के बारे में पता चलता है. इस तरह की विकेट और परिस्थितियां इंग्लैंड में देखने को मिलती हैं. उन्होंने इन परिस्थितियों में शानदार खेल दिखाया.'

पोथास ने बताया कि, ' हम इस स्थिति में तेज गेंदबाजी के लिये मुफीद हालात के कारण पहुंचे है. इसमें कोई शक नहीं की पुजारा ने इन परिस्थितियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की.' उन्होंने कहा,'अभी ज्यादा खेल नहीं हुआ है और लंबा सफर तय करना है . हम जिस स्थिति में हैं उससे खुश हैं. हम ज्यादा ढिलाई नहीं बरतेंगे. यह उच्च कोटि की भारतीय टीम है. हम परिस्थितियों पर नियंत्रण नहीं कर सकते. हमें क्षमता के अनुरूप खेलना होगा.'

 

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने किया 2018 सीजन का ऐलान

लम्बे समय के बाद धोनी ने बताया कप्तान बनने का राज

द्रविड़ की कोचिंग का है सारा असर- श्रेयश अय्यर

भुवनेश्वर ने दिए श्रीलंका को दो झटके, SL- 56/2

 

Related News