भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने चेतेश्वर पुजारा और व्रिद्धीमान साहा की शानदार पारी की बदौलत अभी तक 8 विकेट के नुकसान पर 551 रन बना लिए है. इस तरह भारत की ऑस्ट्रेलिया पर कुल बढत 100 रन की हो गई है, जबकि उसके 2 विकेट शेष है. फ़िलहाल जडेजा 16 रन और उमेश यादव 2 रन बनाकर खेल रहे है. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने शानदार दोहरा शतक और व्रिद्धीमान साहा ने शतक बनाया. चेतेश्वर पुजारा ने 21 चौकों की मदद से 202 रनों की पारी खेली, वहीं व्रिद्धीमान साहा ने 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 117 रन बनाए. इनके अलावा भारत की ओर से KL राहुल ने 67 रन, मुरली विजय 82 रन, कप्तान विराट कोहली ने 6 रन, रहाणे ने 14 रन, नायर ने 23 रन और आश्विन 3 ने रन बनाए है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कममिन्स ने 4, ओकीफे ने 2 जबकि लीओन व हाजलेवुड ने 1-1 विकेट लिया. बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कप्तान स्मिथ की नाबाद 178 रन और मैक्सवेल की 104 रनों की पारी की बदौलत 451 रन बनाए थे. धोनी के चोरी हुए 3 मोबाइल मिले, फ़ोन में टीम इंडिया से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी Video : MS Dhoni की बोलिंग भी उनकी कीपिंग जितनी ही परफेक्ट है होटल में लगी आग, कप्तान धोनी ने दिखाई तत्परता MS Dhoni की बेटी भी याद कर रही हैं IPL की टीम के नाम, देखिये ये क्यूट विडियो