ऑस्ट्रेलिया में अपने शानदार प्रदर्शन पर पुजारा ने कही ऐसी बात

सिडनी : चौथे टेस्ट मैच में भारत की और से सर्वाधिक रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली वर्तमान टीम के बारे में सोमवार को यहां कहा कि वह अब तक जितनी भी टीमों का हिस्सा रहे हैं उनमें यह सर्वश्रेष्ठ है। बता दें पुजारा ने 74-45 की औसत से 521 रन बनाये जिसमें तीन शतक शामिल हैं। 

IND vs AUS : जो कोई नहीं कर पाया, कोहली ने उसे इतिहास बनाया, 72 साल बाद नसीब हुई ऐसी 'विराट' जीत

सभी को बधाई देता हूं

जानकारी के लिए बता दें पुजारा को इस ऐतिहासिक जीत पर मैन आफ द सीरीज चुना गया। भारत की श्रृंखला में 2-1 से जीत के बाद पुजारा ने बताया, ''यह हम सबके लिये शानदार अहसास है। हमने विदेशों में श्रृंखला जीतने के लिये कड़ी मेहनत की और आस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतना कभी आसान नहीं रहा। मैं जिन भारतीय टीमों का हिस्सा रहा उनमें यह सर्वश्रेष्ठ है। मैं टीम के सभी साथियों को बधाई देता हूं।

एशियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट: भारत ने अपने पहले ही मैच में थाईलैंड को 4-1 से हराया

अपने योगदान से खुश हूं

प्राप्त जानकारी अनुसार इस दौरान ''पुजारा ने गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की। पुजारा ने कहा, ''हम चार गेंदबाजों के साथ खेले और 20 विकेट लेना आसान नहीं है। इसलिए श्रेय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को जाता है। यह उल्लेखनीय है।' इसी के साथ पुजारा बोले मैं अपने योगदान से वास्तव में बहुत खुश हूं। एक बल्लेबाज के रूप में मैंने तेजी और उछाल से सामंजस्य बिठाया। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में खेलने से मुझे अपनी तकनीक में सुधार करने में मदद मिली।'

ऑस्ट्रेलिया में अपने शानदार प्रदर्शन पर यह बोले कुलदीप यादव

पारी की हार टालने में सफल रही पाकिस्तान, फिर भी 9 विकेट से जीती साउथ अफ्रीका

रोहित ने शेयर की अपनी सबसे खूबसूरत तस्वीर, बेटी और पत्नी के साथ आ रहे है नजर

Related News