पिछले दिनों शेवरले ब्रांड की मालिक जनरल मोटर्स ने भारत में 2017 के बाद से कारें नहीं बेचने का एलान किया था. लेकिन जीएम ने कहा था कि वे भारत में कारों का निर्माण करते रहेंगे लेकिन 2017 के बाद से बेचेंगे नहीं.कम्पनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि हम अब भारत से सिर्फ कारें इम्पोर्ट करेंगे. अब इसी को लेकर एक खबर आ रही है जिसमे बताया जा रहा है कि जीएम ने शेवरलेट बीट की शिपिंग की शुरुआत भी कर दी है. जीएम ने 5 जून 2017 को महाराष्ट्र के टेलेगांव संयंत्र में बीट सेडान का उत्पादन शुरू किया और लैटिन अमेरिका के लिए 1200 शेवरलेट बीट सेडान की खेप भर दी गई है. लेकिन अगले साल से शेवरले या जनरल मोटर्स की कोई भी कार भारत में बिकती हुई नज़र नहीं आएगी. दरअसल कंपनी का भारत में कारें नहीं बेचने के पीछे ये कारण दिया गया है उनका कहना है कि 'हमने ये कदम अपने बिजनेस की ग्लोबल रिस्ट्रक्चरिंग के तहत उठाया है जिसमे वह अपने पैसो और संसाधनों का उपयोग कारोबार के ज्यादा आकर्षक अवसरों में करेगी'. हालाँकि कंपनी भारत में कारों का उत्पादन करती रहेगी बताया जा रहा है कि तालेगांव में स्थित जनरल मोटर्स फैक्ट्री में गाड़ियां बनती रहेंगी. कंपनी ने इसके लिए कहा है कि तालेगांव कारखाने का उपयोग एक्सपोर्ट्स के लिए किया जाता रहेगा. खासतौर से मध्य और दक्षिण अमेरिकी देशों में इस प्लांट से गाड़ियां सप्लाई होती रहेगी. इसी के तहत अब लैटिन अमेरिका में 1200 शेवरले बीट की खेप भेजी जा रही है. आपको बता दें कि कम्पनी ने अपने बाकी कारखाने बंद करने शुरू कर दिए है बताया जा रहा है कि गुजरात के हलोल प्लांट में अप्रैल से ही उत्पादन बंद कर दिया गया है. भारत में अपनी कारें नहीं बेचने के पीछे जनरल मोटर्स के चेयरमैन और सीईओ मेरी बर्रा ने कहा 'इंडस्ट्री में लगातार बदलाव हो रहा है हम भी अपने बिजनेस को बदल रहे है. हम जीएम को पहले से कही ज्यादा अनुशासित कंपनी बना रहे है. हम ज्यादा रिटर्न वाले क्षेत्रो में पूँजी लगाएंगे, जिससे हमें अपने प्रमुख कारोबार में आगे बढ़ने और भविष्य में पर्सनल मोबिलिटी के मामले में अगुआ बनने में मदद मिलेगी.' अगले महीने लॉन्च हो सकती है बजाज पल्सर 160 NS भारत में जल्द ही लॉन्च होने को है 2017 महिंद्रा स्कार्पियो फेसलिफ्ट विवादों की वजह से Uber के फाउंडर ने सीईओ पद से दिया इस्तीफा