रंगपो. लोक आस्था का महापर्व छठ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. छह दिन के इस पर्व को लोग काफी उत्साह से मन रहे है. इसी तरह सिक्किम में भी छठ पूजा नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है. यहां रंगपो, सिंगताम, रानीपूल, गंगटोक, पाक्योंग, मल्ली, जारेथांग, नामची और मंगन समेत अन्य शहरों में पर्व के लिए घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इतना ही नहीं व्रतियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखते हुए छठ पूजा के आयोजक समितियों ने विशेष प्रबंध किए है. समाज के लोगों ने स्थान की कमी के बावजूद पूजा को भव्य बनाने के लिए कोई कसर न छोडऩे बात कही है. आयोजक के अनुसार पूजा समारोह को किसी अन्य स्थल पर पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा. विधि अनुसार छठ पूजा चार दिन तक चलेगी, जिसमें महिलाएं संतान प्राप्ति तथा सुख शांति के लिए व्रत का पालन करती हैं. पॉलीथीन मिलने पर देना होगा एक लाख का जुर्मान दो साल में बैंकों को मिलेगी 2.11 लाख करोड़ की सरकारी पूँजी ओवैसी का सिनेमा हाॅल में राष्ट्रगान को लेकर बड़ा बयान