आप सभी को बता दें कि इन दिनों दिवाली कि धूम खत्म होकर छठ पूजा की धूम चल रही है और सभी ओर छठ पूजा का महत्व बताया जा रहा है. ऐसे में सूर्य देव की बहन छठी मैया के पूजन का यह पर्व साल में दो बार मनाया जाता है. आप सभी जानते ही होंगे कि एक छठ पूजा चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को और दूसरा कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाई जाती है. ऐसे में चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को छठ पूजा, छठी माई पूजा, डाला छठ, सूर्य षष्ठी पूजा और छठ पर्व के नामों से भी जाना जाता है आप सभी को बता दें कि इस बार छठ पूजा 13 नवंबर, 2018, मंगलवार को मनाई जाने वाली है. छठ पूजा के मुहूर्त - 13 नवंबर (संध्या अर्घ्य) सूर्यास्त का समय :17:28:46 14 नवंबर (उषा अर्घ्य) सूर्योदय का समय :06:42:31 जानिए, छठ पर्व की 4 महत्वपूर्ण परंपराएं छठ पूजा के दौरान होते हैं कड़े नियम, जानिए पूजा विधि छठ पूजा पर जरूर सुने और पढ़े यह पौराणिक कथा, होगी मनोकामना पूर्ण