आप सभी जानते ही हैं कि पूर्वी यूपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में छठ पूजा का खास महत्व होता है ऐसे में यहां पर दिवाली से कहीं ज्यादा छठी मईया को महत्वता दी जाती है और उनके लिए व्रत किया जाता है जो बहुत ही कठिन होता है और इस व्रत को माता की शक्ति से भक्त पूरा करते हैं. ऐसे मे दिवाली के छठे दिन यह आस्था का पर्व मनाया जाता है. अब आइए हम आपको बताते हैं उन 7 चीजों के बारे में जिनके बिना पूजा अधूरी होती है. छठ पूजा में महत्वपूर्ण 7 चीजें - 1. बांस की डलिया और सूप - कहा जाता है छठ पूजा के लिए घाट में जितनी भी चीजें जाती हैं तो वो सब बांस की टोकरी में ही रखते हैं. 2. ठेकुआ - कहते हैं छठ पूजा में गेहूं के आटे में बना और देसी घी में तला हुआ ठेकुआ ही प्रसाद के रूप में बनाया जाता है. 3. गन्ने का महत्व - कहते हैं छठ पूजा में गन्ना भी जरूरी होता है क्योंकि यह कोसी भरने में और पूजा करने के लिए जरूरी होता है. 4. केला - आपको बता दें कि छठ मइया की पूजा करने में हर तरह के फल चढ़ते हैं उसमें केला भी बहुत जरूरी होता है. 5. नारियल - कहा जाता है सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए जितनी चीजें जाती हैं उसमें पानी वाला नारियल भी जरूरी होता है. 6. डाभ नींबू - कहते हैं डाभ नींबू एक ऐसा फल होता है जो स्वाद में खट्टा-मीठा लगता है और छठ मईया को बहुत प्रिय होता है. 7. चावल के लड्डू - कहा जाता है इस पर्व में खास तरीके के चावल के लड्डू बनाए जाते हैं और उस चावल की खासियत यह है कि उसमे धान की कई परतें होती हैं वह इस वजह से कि उसे किसी पक्षी के द्वारा झूठा ना किया जा सकें. रामायण और महाभारत के अनुसार जानिए छठ पूजा का महत्व रामायण और महाभारत के अनुसार जानिए छठ पूजा का महत्व जानिए छठ पूजा में दिए जाने वाले अर्घ्य के सामान का महत्व