रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 2438 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की तादाद बढ़कर 58,643 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 1138 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. वहीं संक्रमण से 25 लोगों की जान गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया है कि आज संक्रमण के 2438 केस आए हैं. इनमें सबसे अधिक 715 मामले रायपुर जिले से हैं. वहीं राजनांदगांव से 288, दुर्ग से 231, बिलासपुर से 209, जांजगीर-चांपा से 106 और बाकी केस अन्य जिलों से दर्ज किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 7,56,163 सैम्पल्स की टेस्टिंग की गई है. इनमें 58,643 लोगों के संक्रमित पाए गए हैं. 27,123 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 31002 सक्रीय मामले हैं. प्रदेश में वायरस से संक्रमित 518 लोगों की जान गई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 20465 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 239 लोगों की जान गई है. आपको बता दें कि इस वक़्त पूरी दुनिया में कोरोना से सबसे बुरे हालात भारत में ही हैं. देश में इस वक़्त 9,43,480 कोरोना वायरस के सक्रीय केस हैं. अब तक कुल 76,271 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. बता दें कि देश में अबतक कुल 45,62,415 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं. मुनाफावसूली के चलते सपाट होकर बंद हुआ बाजार, इन शेयरों में आया जबरदस्त उछाल PNB दे रहा प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, 29 सितंबर से पहले उठा लें लाभ दुबई के लिए शुरू हुई हवाई सेवा, हफ्ते में तीन दिन चलेगी फ्लाइट