छत्तीसगढ़ चुनाव: बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ जारी, एक नक्सली ढेर एक गिरफ्तार

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सली हमले की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं, बीजापुर के बेदरे थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में एक वार्दीधारी नक्सली मारा गया है, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया है, बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि नकस्लियों के पास से गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं.

नेशनल एजुकेशन डे : जानिए उस सख्स को जिसके सम्मान में मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

वहीं छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के गोमे और गट्टाकाल के बीच नक्सलियों द्वारा किए गए 6 सीरियल आईईडी धमाके में एक बीएसएफ जवान घायल हो गया है, घायल जवान का नाम महेंद्र कुमार बताया जा रहा है. इसमें जिला पुलिस के जवानों के घायल होने की खबर भी  आ रही है. बताया जा रहा है कि कोयलीबेड़ा थाना इलाके में सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी, इसी दौरान नक्सलियों ने एक साथ 6 आईईडी धमाके कर दिए.

नेशनल एजुकेशन डे : मौलाना अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है यह पर्व

आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बस को आइईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से ब्लास्ट कर उड़ा दिया था, इस हमले में जहां चार लोगों की मौत हो गई थी, वहीं सीआइएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था. हमले में दो जवानों के घायल होने के भी खबर आई थी. आपको बता दें कि 12 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 18 नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान होना है, जिसके चलते सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

खबरें और भी:-

भारत सरकार ने किया ऐलान, 6 एयरपोर्ट को देगी लीज पर

केंद्र सरकार करेगी इलाहाबाद बैंक की 3,054 करोड़ रुपये देकर आर्थिक सहायता

फोर्टिस को बीच मझधार ने छोड़, सीईओ भवदीप सिंह ने दिया इस्तीफा

 

Related News