छत्तीसगढ़ चुनाव: रात को 8 बजे होगी कांग्रेस के विधायक दल की बैठक, सरकार बनाने पर होगी चर्चा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अप्रत्याशित चुनाव परिणाम आने के बाद प्रचंड बहुमत से विजयी हुई कांग्रेस के विधायक दल के बैठक बुधवार को रात आठ बजे की जाएगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता बैठक में उपस्थित रहेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम सात बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा से दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे.

सरकार बनाने के सपने न देखे कांग्रेस, सत्ता मेें भाजपा ही आएगी- नरोत्तम मिश्रा

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष के बाद कांग्रेस ने जादुई आंकड़ों के साथ सत्ता में वापसी की है. पार्टी को करीब करीब 43 प्रतिशत से अधिक वोट और 67 सीटें मिली हैं. पिछले बार की तुलना में इस बार कांग्रेस को करीब तीन प्रतिशत अधिक वोट मिला है, लेकिन 30 सीट अधिक सीटों पर जीत मिली है.

जम्मू-कश्मीर: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के साथ मजबूत हुआ लोकतंत्र

वहीं, सत्ता से बाहर हो रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पाले में महज 32 प्रतिशत से कुछ अधिक वोट गए हैं, दोनों पार्टियों के वोट में करीब 10 प्रतिशत का अंतर है, छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब इतने बड़े अंतर के साथ किसी पार्टी ने सत्ता हासिल की हो. आपको बता दें कि मंगलवार को मतगणना के बाद नतीजे जारी किए गए थे, जिसमे कांग्रेस ने प्रचंड से जीत दर्ज किया है. 

खबरें और भी:-

 

राज ठाकरे का बड़ा बयान, कहा जिन्हे 'पप्पू' कहते थे वे अब 'परम पूजनीय' हो गए हैं

विधानसभा चुनाव: करारी शिकस्त के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, लिखा कांग्रेस को जीत की बधाई

मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम: सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस एमएनएफ बनाएगी सरकार

Related News