दादा के सपने को पूरा करने के लिए पोते ने किया ये काम

बच्चे अपने माँ बाप के सपने को पूरा करने के लिए जी जान लगा देते हैं. ऐसे ही हम एक शख्स की बात कर रहे हैं जिसे अपने दादा की इच्छा को पूरा किया है. इस पोते ने अपने अपनी दादा की इच्छा को पूरा करने के लिए अपनी बारात को हेलीकाप्टर से लेकर गया है जिसे सभी देखते रह गए. आइये जानते हैं उस शख्स के बारे में जिसकी चर्चा काफी हो रही है. 

दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में रहने वाले अंकुश सिंह मंगलवार को हेलीकॉप्टर से अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे. घोरपुरा गांव के दूल्हा अंकुश सिंह का कहना है कि 'उनके दादा का सपना था कि उसकी बारात हेलीकॉप्टर से जाए, दादा के सपने को पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन लेने जा रहा हूं.' बता दें अंकुश की बारात सतना के लिए रवाना हुई. यानि हेलीकाप्टर से अपनी दुल्हनियां लेने जा गए हैं अंकुश. 

अंकुश ने हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने के लिए प्रशासन से उड़ान भरने और उतरने की अनुमति मांगी थी, जो उसे 18 जनवरी को ही मिल गई. अंकुश की शादी मध्य प्रदेश के सतना की अदर्शिता के साथ हो रही है. हेलीकॉप्टर से आ रही बारात को लेकर सतना में भी चर्चाएं हैं. अंकुश सिंह ने बताया कि वे अपने दादा धर्मराज सिंह के सपने को पूरा करने ऐसा कर रहे हैं. उनके दादाजी मालगुजार धर्मराज सिंह का यह सपना है कि उसका पोता अंकुश सिंह हेलीकॉप्टर से बारात जाए.

आपको बता दें, अंकुश सिंह ने बारात के लिए हैदराबाद की एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर किराए पर लिया है. हेलीकॉप्टर में आठ लोग बैठ सकते हैं. अंकुश की बारात का हेलीकॉप्टर 22 जनवरी को दोपहर मुंगेली के स्टेडियम से उड़ान भरेगा. 23 जनवरी को सुबह 11 बजे शहडोल से उनकी वापसी होगी.

इंजेक्शन में अपना ही स्पर्म भरकर ले रहा था शख्स, हुआ कुछ ऐसा

महिला टीचरों ने बच्चों को कमरे में बंद कर छोड़ दिया जंगली कुत्ता

राह चलती किसी भी लड़की को KISS करने लगता है ये लड़का, कमा रहा है करोड़ों रूपए

Related News