रायपुर: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एक तरफ जहाँ शराबबंदी की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर भूपेश बघेल सरकार की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया लोगों को एक-एक पेग लगाने ही हिदायत दे रही हैं। दरअसल, सिंघोला गाँव में गुरुवार (14 अक्टूबर, 2021) को लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री अनिला भेड़िया ने महिलाओं से कहा कि, 'तनाव से दूर रहने के लिए सोने जाने से पहले एक पेग पी लिया करो।' ये है छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास मंत्री #अनिला_भेड़िया जी ने महिलाओं को दिया शराब पीने की सलाह , कहा कि मांसिक रूप से प्रताड़ित रहते हो परिस्थिति देख कर पिया करो।@smritiirani@BJP4CGState @SarojPandeyBJP @bhupeshbaghel @Chandrakar_Ajay @brijmohan_ag @RajeshMunat @renukasinghbjp pic.twitter.com/ZiAEZdDjJL — राहुल राय????️ (@rahuls_betu9996) October 14, 2021 उन्होंने आगे कहा कि महिलाएँ घर और परिवार की देखरेख करती हैं और वह मानसिक तौर पर तनाव महसूस करती हैं। ऐसे में थोड़ी-थोड़ी पीकर और सो जाया करो। मंत्री के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की मंत्री द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। एक ट्विटर यूजर ने अनिला भेड़िया पर हमला बोलते हुए कहा है कि, 'छत्तीसगढ़ सरकार में महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया महिलाओं को शराब पीने की सलाह दे रही है।' बता दें कि भाजपा लगातार ये आरोप लगाती रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने राज्य में शराबबंदी लागू करने की कसम खाई थी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जशपुर ने भी उनके बयान की निंदा की है। भाजपा जशपुर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'सत्ता के नशे में चूर छत्तीसगढ़ की सरकार में मंत्री अनिला भेड़िया प्रदेश की महिलाओं को शराब पीने की नसीहत दे रही हैं, जिनके ऊपर महिलाओं एवं बच्चों की उत्थान की जिम्मेदारी है। शर्मनाक।' 'मोदी सरकार के उकसावे पर हुई हत्या..', सिंघु बॉर्डर के बर्बर हत्याकांड पर बोले राकेश टिकैत CWC मीटिंग में गहलोत बोले- राहुल गांधी को फिर से बनाया जाए कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष जानिए क्यों? बोरिस जॉनसन ने किया एसेक्स चर्च का दौरा