घायल नक्सली को पुलिस के जवानों ने खाट पर बैठाकर पहुँचाया अस्पताल, छोड़कर भाग गए थे साथी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने जख्मी अवस्था में पड़े एक खूंखार नक्सली को 12 किलोमीटर तक जंगलों में चलकर अस्पताल तक पहुंचाया। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुकमा सीमा के निकट डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान तलाशी अभियान पर निकले हुए थे। यहां के नागलगुड़ा की पहाड़ियों में जवानों को नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।

तलाश के दौरान जवानों को जंगल में एक नक्सली घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला। उसके साथी घायल नक्सली को छोड़कर भाग खड़े हुए। डीआरजी के जवानों ने घायल को खटिया पर बैठाया और पैदल ही तक़रीबन 12 किमी दूर अस्पताल तक लेकर गए। बताया जा रहा है कि घायल अवस्था में मिला नक्सली बीते 11 वर्षों से हथियारबंद हिंसा में शामिल था। वह मालनगिरि एरिया समिति का मेंबर था और उस पर 5 लाख का इनाम भी घोषित था। 

विशेष बात यह है कि नक्सली, जवानों के लिए खोदे गए गड्ढे में ही जा गिरा। वह कुछ दिनों पहले स्पाइक होल बनाते समय खुद ही उसमें गिर गया था। इस होल में गड्ढे में लोहे, कांच आदि भरकर ऊपर से सूखे पत्तों और घास से गड्ढे को ढक दिया जाता है। कई दफा इसमें आईईडी भी लगे होते हैं। नक्सली खुद ही इस गड्ढे में जा गिरा था और घायल हो गया था, जिसका फिलहाल अदालत में इलाज चल रहा है। 

एसबीआई की एमडी अंशुला कांत बनी विश्व बैंक की प्रबंध निदेशक

डेबिट-क्रेडिट कार्ड से इतनी राशि तक लेनदेन हो सकती है फ्री

सरकार दे सकती है नई बिजली दर नीति को मंजूरी

Related News