छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा- 2019 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं.पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 05-01-2019 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं... रिक्त पदों की संख्या - 160 पद रिक्त पदों का नाम - राज्य सेवा परीक्षा - 2019 (State Services Examination - SSE - 2019) नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता... स्नातक डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 05-01-2019 आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की तिथि - 08-01-2019 से 14-01-2019 प्रारंभिक रिटेन टेस्ट की तिथि - 17-02-2019 मुख्य रिटेन टेस्ट की तिथि - 21-06-2019 से 24-06-2019 नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा... उम्मीदवार की आयु 01-01-2018 के अनुसार 21-30 (For Non-CG Citizens) / 40 (For CG Citizens) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए. पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन... प्रारंभिक एवं मुख्य रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का चयन होगा. वेतन... वेतनमान 56,100 / 38,100 / 28,700 / 25,300 /- रुपये + अन्य भत्ते रहेंगे. नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन... आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें. बस इंटरव्यू करें क्रैक और कमाए 31 हजार रु हर माह बड़ी खबर : रेलवे में 446 पदों पर छप्पड़फाड़ नौकरी, 10वीं पास जल्द कर दें आवेदन सब काम छोड़कर पढ़ें यह खबर, 80 हजार रु सैलरी, जल्द करें आवेदन दोबारा नहीं मिलेंगी ऐसी सरकारी नौकरी, यहां खाली पड़े हैं 554 पद