हाल ही में टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने अपनी बहुत ही दर्दनाक प्रेग्नेंसी के बारे में बातें की हैं. वैसे वह दूसरी बार मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं और C-sections यानी Cesarean से एक्ट्रेस ने 10वें महीने में बेटे को जन्म दिया है. जी हाँ, हाल ही में छवि ने अपनी प्रेग्नेंसी और डिलीवरी से जुड़ा हर अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो आप देख सकते हैं. हाल ही में छवि ने इंस्टा पर डिलीवरी के दौरान का भयावह एक्सपीरियंस साझा किया है और उनका कहना है कि ''ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर बिना बात के उन पर चिल्लाई थी और उनके पति को OT में नहीं आने दिया था.'' जी हाँ, हाल ही में इंस्टा पर लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर करते हुए छवि मित्तल ने बताया- ''ऑपरेशन थियेटर के बाहर अचानक मुझे कहा गया कि मेरे पति मोहित OT में मेरे साथ नहीं आ सकते. जब मैंने ये सुना तो मैं बहुत डर गई थी. मैंने डॉक्टर से इसकी वजह पूछने की कोशिश की. मेरे बर्थ प्लान में ये सबसे पहला प्वॉइंट था जो मैंने डॉक्टर को मेंशन किया था. लेकिन डॉक्टर बिनी किसी वजह के मुझ पर चिल्लाने लगी. मैं बस चाहती थी कि मोहित मेरा हाथ पकड़े. मेरी सर्जरी होनी थी. मुझसे कहा गया कि मैं उस शख्स के बिना ये सर्जरी कराऊं जो ऑफिस, कैफे, शॉपिंग, स्कूल और हर इवेंट में मेरे साथ रहा है. कैसे मैं उस इंसान के बिना सर्जरी करा लूं? वो मेरा सपोट सिस्टम है. वो मेरे लिए सब कुछ है. इस दिन के लिए हमने महीनों इंतजार किया था. ऑपरेशन थियेटर में मौजूद लोग मुझे एलियन जैसे लग रहे थे. जो बिल्कुल ही असंवेदनशील थे. मैं मुश्किल से सांस ले पा रही थी और मेरी खुद की डॉक्टर मुझ पर चिल्ला रही थी. डॉक्टर ने मुझे कहा कि मोहित OT के अंदर नहीं आ सकता. मैंने डॉक्टर को देखा मेरी आंखों में आंसू थे और आवाज में दर्द." वहीं आगे एक्ट्रेस ने लिखा, "जब मैंने डॉक्टर से पूछा कि वो मेरे साथ ऐसा क्यों कर रही है? तो उसने आंखें फेर ली. मैंने उसे कहा अगर मोहित अंदर नहीं आया तो मैं यहां से चली जाऊंगी. तब paediatrician ने डॉक्टर से कहा कि मोहित को अंदर आने दो. लेकिन डॉक्टर फिर चिल्लाकर कहने लगी कि वो इसकी इजाजत नहीं दे सकती." आप सभी को बता दें कि इसी के साथ आगे छवि ने लिखा "बाद में मुझे पता चला मेरी जितनी भी फ्रेंड्स की इस अस्पताल में डिलीवरी हुई है, C-sections में उनके पति उनके साथ थे. उन्हें तो OT में उनके मनपसंद म्यूजिक सुनने का भी ऑफर दिया गया था. लेकिन मुझे तो लड़ना था और मैं अंत तक लड़ी." आप सभी को बता दें कि उन्होंने 13 मई को बेटे अरहाम को जन्म दिया था और उनकी एक 6 साल की बेटी आरीजा भी है. कपिल के शो में इस सिंगर ने बयां किया दर्द, कहा- 'मैं भूत की तरह दिखती हूं...' ये है 'करनवीर बोहरा' की आगामी फिल्म की रिलीज़ डेट दीपिका सिंह के बेटे ने सोशल मीडिया पर फैंस से की कवच 2 देखने की मांग