लीजिये भारतीय सेना की ‘चिकन बिरयानी’ का स्वाद....

बॉलीवुड निर्देशक लोम हर्ष अबकी बार भारतीय सेना के जीवन को सिनेमा के पर्दे पर उतारने वाले है. अभी हाल ही के घटनाक्रमो के दौरान हमे भारतीय सेना में खराब क्वालिटी का भोजन सीमावर्ती तैनाती पाने वाले जवानों को परोसे जाने के मामले के कुछ वीडियो भी देखने को मिले थे.  लोम की यह फिल्म भी शायद यही कुछ दर्शा रही है.

बहरहाल भारतीय सेना को समर्पित शॉर्ट फिल्म ‘चिकन बिरयानी’ जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के निर्देशक लोम हर्ष ने अपने बयान में कहा, “‘चिकन बिरयानी’ हमारे देश के प्यारे जवानों को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के ऊपर व्यंग्य करती है, जो दिनरात काम करते हैं, ताकि हम रात में चैन की नींद सो सकें.”

गेवी चहल अभिनीत शॉर्ट फिल्म के निर्माताओं ने चार मार्च को यूट्यूब और फेसबुक पर इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया. यूट्यूब और फेसबुक पर संयुक्त रूप से दो लाख लोग फिल्म का ट्रेलर देख चुके हैं.  

 

Related News